बिहार में जो भी मजदूर आएंगे उन्हें 21 दिनों तक रखा जाएगा क्वारंटाइन- संजय झा
Advertisement

बिहार में जो भी मजदूर आएंगे उन्हें 21 दिनों तक रखा जाएगा क्वारंटाइन- संजय झा

जेडीयू नेता ने कहा कि बिहार के बाहर 28 लाख से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं. करीब दो लाख लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रहने की व्यवस्था की गई है. यह एक बहुत बड़ी चुनौती है. सीएम नीतीश कुमार दिन रात इसकी समीक्षा कर रहे हैं.

बिहार में जो भी मजदूर आएंगे उन्हें 21 दिनों तक रखा जाएगा क्वारंटाइन- संजय झा. (फाइल फोटो)

पटना: बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने मीडिया से बातचीत की. जेडीयू नेता संजय झा ने कहा कि कई राज्यों में प्रवासी हैं, सबसे ज्यादा ध्यान उन्हीं पर है कि कैसे सुरक्षित लाएं. केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की गई है. अगर ऐसा होता है तो ये ज्यादा सुरक्षित रहेगा.

उन्होंने कहा कि हर ब्लॉक में क्वारंटाइन सेंटर बन रहा है. इसके लिए 1200 क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. 1 सेंटर में 800 से हजार लोग रहेंगे, उनके खाने और रहने का प्रबंध किया गया है. अगर किसी के अंदर लक्षण दिखेंगे तो उन्हें आइसोलेट कर के रखा जाएगा. जो भी मजदूर आएंगे उन्हें 21 दिन तक क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.

जेडीयू नेता ने कहा कि बिहार के बाहर 28 लाख से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं. करीब दो लाख लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रहने की व्यवस्था की गई है. यह एक बहुत बड़ी चुनौती है. सीएम नीतीश कुमार दिन रात इसकी समीक्षा कर रहे हैं.

बिहार सरकार में मंत्री संजय झा ने कहा कि जो लोग चोरी-छुपे आ रहे हैं, वो सबसे बड़ा खतरा साथ ला रहे हैं. लोगों से अपील है कि अगर कोई गांव में चोरी छुपे आता है तो प्रशासन को उसकी सूचना दें. ऐसे लोग सबके लिए खतरा बन सकते हैं. जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी की जाएगी.

बिहार में बाढ़ को लेकर जल संसाधन विभाग ने काम शुरू कर दिया है. 50 हजार से ज्यादा लोगों को काम मिला हुआ है. सरकारी गाइडलाइन के तहत काम हो रहा है. मनरेगा, जल जीवन हरियाली, नल जल योजना के तहत काम किया जा रहा है.

जेडीयू नेता ने कहा कि सीएम ने 6 हजार करोड़ ग्रामीण व्यवस्था के लिए दिया है. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. लोगों को सीधा अकाउंट में पैसा भेजा जा रहा है. प्रवासी मजदूरों को भी ग्रामीण क्षेत्रों मे काम दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि बिहार में विपक्ष है ही नहीं. दुनिया में संकट है और विपक्ष के नेता गायब हैं. विपक्ष नॉन सीरियस है. जनता सब जानती है. सीएम नीतीश कुमार के जीवन में एक ही एजेंडा है, सिर्फ बिहार के लोगों की सेवा करना. 

नीतीश कुमार को मॉल और मकान नहीं बनाना है, सिर्फ जनता की सेवा करना है. संजय झा ने कहा कि बाढ़ को लेकर काम शुरू हो गया है. 15 मई तक काम खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोग घर में रहें और सुरक्षित रहें. सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें.