लातेहार: झारखंड चुनाव (Jharkhand assembly election) में बीजेपी (BJP) की जीत के लिए गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मनिका के लातेहार में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने रघुवर दास (Raghubar Das) की सरकार की जमकर तारीफ की. शाह ने कहा कि रघुवर सरकार झारखंड को विकास के रास्ते पर ले गई है.
बीजेपी चीफ ने कहा कि आजादी की जंग में यहां के लोगों ने बहुत बड़ी लड़ाई लड़ी है और ये वीरों की भूमि है. शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपका वोट झारखंड के विकास के लिए काम करने वाला है. इस दौरान शाह झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस (Congress) पर जमकर बरसे.
अमित शाह ने कहा कि जेएमएम के नेतृत्व में हजार- हजार करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है. उन्होंने कहा कि 70 साल तक कांग्रेस ने शासन किया है, लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि इतने सालों तक राज करने के बाद कांग्रेस ने गरीबों के लिए क्या किया है.
शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासन में गरीबों को रोजगार क्यों नहीं मिला, बिजली, गैस चूल्हा, स्वास्थ्य सेवा गरीबों के घर में क्यों नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा कि हमने 35 लाख लोगों के घर में गैस का सिलेंडर दिया है. बीजेपी चीफ ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने झारखंड को बनाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इसको संवारेंगे.
हमने 35 लाख लोगों के घर में गैस का सिलेंडर पहुंचाने का काम किया, 5 लाख से ज्यादा लोगों को घर देने का काम किया और पूरे झारखंड के हर घर में शौचालय और पीने का पानी पहुंच जाये, इस प्रकार की व्यवस्था भी भाजपा की सरकार कर रही है: श्री अमित शाह #ShahInJharkhand
— BJP (@BJP4India) November 21, 2019
गृहमंत्री ने कहा कि रघुवर दास सरकार ने 5 साल के अंदर नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में ढेर सारे कदम उठाए है. इसी कारण आज झारखंड के कोने-कोने में बिजली, सड़क, पीने का पानी और सिलेंडर आदि पहुंचा है.
रघुवर दास सरकार ने 5 साल के अंदर नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में ढेर सारे कदम उठाये और इसी कारण आज झारखंड के कोने कोने में बिजली, सड़क, पीने का पानी और सिलेंडर आदि पहुंचे: श्री अमित शाह #ShahInJharkhand
— BJP (@BJP4India) November 21, 2019
अमित शाह ने कहा, 'आदिवासी भाइयों-बहनों के लिए मोदी सरकार ने बहुत काम किए हैं. 5 साल के अंदर आदिवासियों का गौरव बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड की हमने रचना की, इस फंड से 32 हजार करोड़ रुपए आदिवासी भाइयों-बहनों के विकास के लिए दिए गए.'
बीजेपी चीफ ने कहा, 'मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि आपने पिछले 70 वर्षों में आदिवासियों के लिए क्या किया, क्या आपके पास इस पर कोई तथ्य है? हमने हर आदिवासी ब्लॉक में एक एकलव्य स्कूल खोला है, पीएम मोदी द्वारा एक जिला खनिज निधि भी स्थापित की गई है.'
BJP President Amit Shah in Latehar: I want to ask Sonia Gandhi and Rahul Gandhi, what did you do for tribals in last 70 years, do you have any facts on it? We have opened an Eklavya school in every adivasi block, a district mineral fund has also been set up by Modi ji. #Jharkhand pic.twitter.com/pXVn5f9qg2
— ANI (@ANI) November 21, 2019
इस दौरान अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद पहले ही सत्र के अंदर कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का काम नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किया है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, 'कश्मीर समस्या को कांग्रेस पार्टी अपने वोट बैंक के लालच में 70 साल से लटकाए हुई थी. पीएम मोदी ने भारत माता के मुकुटमणि पर लगे 370 के कलंक को हटाकर आज कश्मीर के विकास के रास्ते को खोल दिया है.'
कश्मीर समस्या को कांग्रेस पार्टी अपने वोट बैंक के लालच में 70 साल से लटकाए हुई थी।
मोदी जी ने भारत माता के मुकुटमणि पर लगे 370 के कलंक को हटाकर आज कश्मीर के विकास के रास्ते को खोल दिया ह: श्री अमित शाह #ShahInJharkhand
— BJP (@BJP4India) November 21, 2019
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हर कोई चाहता है कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए, मगर ये कांग्रेस पार्टी केस ही नहीं चलने देती थी. देश के सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने ऐतिहासिक फैसला करके सर्वानुमत से ये निर्णय किया है कि अयोध्या में जहां श्रीराम का जन्म हुआ था, वहीं भव्य मंदिर बनें.