पोड़ैयाहाट: अमित शाह बोले- कांग्रेस की गोद में बैठकर CM बनना चाहते हैं हेमंत सोरेन
Jharkhand election: अमित शाह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और झारखंड की रघुवर दास (Raghubar Das) सरकार ने राज्य में पिछले पांच साल में विकास का काम किया है.
Trending Photos
)
पोड़ैयाहाट: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly election) के अंतिम चरण के प्रचार के लिए बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सोमवार को पोड़ैयाहाट में एक जनसभा को संबोधित किया. अमित शाह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और झारखंड की रघुवर दास (Raghubar Das) सरकार ने राज्य में पिछले पांच साल में विकास का काम किया है.
इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस, आरजेडी और जेएमएम पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'आरजेडी और कांग्रेस पार्टी झारखंड की रचना को रोककर बैठी थीं, लाठियां और गोलियां चलवा रही थीं. आज हेमंत सोरेन उसी कांग्रेस और आरजेडी की गोद में बैठकर मुख्यमंत्री बनने निकले हैं. झारखण्ड तब बना जब अटल जी प्रधानमंत्री बने, तो झारखंड का निर्माण हुआ.'
आरजेडी और कांग्रेस पार्टी झारखण्ड की रचना को रोककर बैठी थीं, लाठियां और गोलियां चलवा रही थीं
आज हेमंत जी उसी कांग्रेस और राजेडी की गोद में बैठकर मुख्यमंत्री बनने निकले हैं
झारखण्ड तब बना जब अटल जी प्रधानमंत्री बने, तो झारखण्ड का निर्माण हुआ: श्री @AmitShah #HarVoteModiKo
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) December 16, 2019
अमित शाह ने कहा, 'जो झारखंड कभी नक्सलवाद के कारण विकास के रास्ते से भटक गया था, झारखंड का युवा गुमराह हो चुका था. झारखंड के अंदर रोड बनाना, बिजली पहुंचाना, शौचालय बनाना दुश्वार हो गया था. उस वक्त पीएम मोदी और रघुवर दास ने नक्सलवाद को उखाड़कर फेंक दिया.'
बीजेपी चीफ ने कहा, 'जो लोग अपने आपको झारखंड का हितैषी कहते थे. वे जब-जब सत्ता में आए, भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया. इसलिए मैं आप सबसे अपील करने आया हूं कि आप फिर एक बार पूर्ण बहुमत की बीजेपी की सरकार बनाकर पीएम मोदी को झारखंड का विकास करने का मौका दीजिए.'
इस दौरान अमित शाह ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'राहुल बाबा! आपको इस देश की पहचान नहीं है, यही झारखंड के हजारों युवाओं ने सीआरपीएफ, बीएसएफ और सेना में रहकर कश्मीर को बचाने के लिए अपना बलिदान दिया है. राहुल बाबा! आपको इटली का भूगोल समझ में आएगा, भारत का भूगोल समझ में नहीं आएगा.'
अमित शाह ने कहा, 'राहुल बाबा कहते हैं 370 हटाने का क्या मतलब है. राहुल गांधी आप वोट बैंक की पॉलिटिक्स करो.ये भारतीय जनता पार्टी है और हमारे नेता नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री हैं. हमारे लिए देश से बढ़कर कुछ भी नहीं है.'
आपको बता दें कि पांचवें चरण का चुनाव प्रचार अपने जोरों पर हैं. आखिरी चरण में 16 सीटों पर 20 दिसंबर को मतदान होगा. जबकि राज्य की सभी 81 विधानसभा सीट पर 23 दिसंबर को मतगणना होगी.
More Stories