झारखंड चुनाव: अमित शाह चतरा और गढ़वा में करेंगे चुनावी रैलियां, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
चतरा शहर के बाबा घाट में 11:30 बजे से रैली है और अमित शाह के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. आपको बता दें कि चतरा और गढ़वा में आज पहले चरण में मतदान होगा.
Trending Photos

चतरा: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज झारखंड में दो चुनावी रैलियां करेंगे. अमित शाह चतरा और गढ़वा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
चतरा शहर के बाबा घाट में 11:30 बजे से रैली है और अमित शाह के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. आपको बता दें कि चतरा और गढ़वा में आज पहले चरण में मतदान होगा.
वहीं, गढ़वा में अमित शाह बालिका विद्यालय मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. चुनावी सभा के मंच पर गढ़वा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र गढ़वा और भवनाथपुर सहित पलामू प्रमंडल के कई विधानसभा क्षेत्रों के बीजेपी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे.
वहीं, बीजेपी कार्यकर्ता और नेता गांव-गांव जाकर अमित शाह के चुनावी कार्यक्रम में पहुंचने का निमंत्रण दे रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोग आकर उनके चुनावी सभा को सुन सके.
जिला प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम किया है. सुबह से ही पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात नजर आ रहे हैं. पंडाल के चारों ओर बैरिकेटिंग किया गया है और पांच हजार से अधिक लोगो का बैठने की व्यवस्था की गई है.
More Stories