सहरसा: बुजुर्ग दंपत्ति ने बेटे की प्रताड़ना से परेशान होकर लगाई न्याय की गुहार
Advertisement

सहरसा: बुजुर्ग दंपत्ति ने बेटे की प्रताड़ना से परेशान होकर लगाई न्याय की गुहार

बुजुर्ग दंपत्ति ने अपने सेवाकाल में खरीदे गए जमीन व जायदाद पर सबसे छोटे बेटे द्वारा जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

दंपत्ति ने आरोप लगाया है कि बेटे ने मारपीट और जान से मारने की धमकी देता रहता है.

सहरसा: बिहार के सहरसा में एक बुजुर्ग दंपत्ति ने अपने बेटे की प्रताड़ना से परेशान होकर एसपी कार्यालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. बुजुर्ग दंपत्ति ने अपने सेवाकाल में खरीदे गए जमीन व जायदाद पर सबसे छोटे बेटे द्वारा जबरन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

 

दरअसल बलवाहाट ओपी क्षेत्र के ऐनी गांव के रहने वाले सरकारी सेवा से रिटायर्ड बुजुर्ग रामदेव सिंह और उनकी पत्नी सुधा देवी ने एसपी को आवेदन देकर कहा है कि मेरा सबसे छोटा बेटा बिजेंद्र कुमार सिंह ने मेरे जॉब के दौरान खरीदे गए घर व जमीन जायदाद पर जबरन कब्जा जमा लिया है.

साथ ही उन्होंने घर का सारा सामान बाहर फेंक दिया है और हमलोगों के साथ गाली-गलौज करते हुए प्रताड़ित करता रहता है. इतना ही नहीं मारपीट और जान से मारने की धमकी देता रहता है.