अनंत सिंह ने अपने ही अंदाज में दिए SIT के सवालों के जवाब, बोले- 'नहीं जानते रिकॉर्डिंग-फिकाडिंग'
Advertisement

अनंत सिंह ने अपने ही अंदाज में दिए SIT के सवालों के जवाब, बोले- 'नहीं जानते रिकॉर्डिंग-फिकाडिंग'

पटना के महिला थाना में अनंत सिंह और उनके सहयोगी लल्लू मुखिया से लगातार दो दिनों तक पूछताछ की गई. पुलिस ने पहले दोनों से अलग अलग पूछताछ की.

अनंत सिंह से घंटों हुई पूछताछ. (फाइल फोटो)

पटना : मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह का दो दिनों का पुलिस रिमांड खत्म हो चुका है. दो दिनों तक पुलिस ने अपने तरीके से अनंत सिंह और लल्लू मुखिया से पूछताछ की. इस दौरान पुलिस को कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी. वहीं, दोबारा जेल भेजने से पहले अनंत सिंह और लल्लू मुखिया का मेडिकल टेस्ट कराया गया, जिसमें दोनों फिट पाए गये.

अनंत सिंह की पुलिस रिमांड की अवधि खत्म हो चुकी है. पटना के महिला थाना में अनंत सिंह और उनके सहयोगी लल्लू मुखिया से लगातार दो दिनों तक पूछताछ की गई. पुलिस ने पहले दोनों से अलग अलग पूछताछ की. बाद में जवाब के आधार पर दोनों को साथ बिठाकर भी पूछताछ की. लल्लू मुखिया ने पुलिस को कई जानकारियां जरुर दी हैं, जिनके आधार पर पुलिस फिर से अनंत सिंह के खिलाफ सबूत जुटाने की कोशिश करेगी.

अनंत सिंह से सवाल जवाब के कुछ अंश:

पुलिस- आप पिछली बार अपने पुस्तैनी घर कब गये थे?
अनंत सिंह- 14 साल पहले.

पुलिस- बेटी की शादी तो घर से ही की थी?
अनंत सिंह- लेकिन, बस शादी के दिन गये थे. सिर्फ रश्म अदायगी थी.

पुलिस- चुनाव के वक्त घर गये थे?
अनंत सिंह- बस कुछ ही समय के लिए गये थे, वोट मांगने के लिए.

पुलिस- आपके घर पर कौन-कौन रहता है?
अनंत सिंह- केयर टेकर है सुनील राम, वही सब देखता था.

पुलिस- आपके घर पर एके-47 और ग्रेनेड कैसे आया?
अनंत सिंह- मुझे नहीं मालूम, फंसाने के लिए रखा गया.

पुलिस- किसी ने चोरी से हथियार आपके घर में रखे तो केयरटेकर को कैसे जानकारी नहीं हुई?
अनंत सिंह- मुझे नहीं मालूम.

पुलिस- आपके करीबी और कौन से लोग हैं जो हमेशा आपके साथ रहते हैं? आपका बिजनेस पार्टनर कौन है? इतने पैसा कहां से आए?
अनंत सिंह- जनता हमारे साथ रहती है. बहुत लोग आते हैं. चोरी का पैसा नहीं है. पुस्तैनी संपत्ति है. एगो-दूगो बिजनेस करते हैं. उससे पैसा आता है. बांकी सब वकील बता देगा.

पुलिस- मुंगेर के परवेज चांद को आप कैसे जानते हैं?
अनंत सिंह- हम नहीं जानते हैं. चुनाव में मिले थे. आरजेडी का नेता हैं. गठबंधन में मेरी पत्नी चुनाव लड़ रही थी. इसलिए मदद की.

पुलिस- एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें आप हथियार के साथ नाचते दिखाई दे रहे हैं. वो किसका हथियार है और कहां है?
अनंत सिंह- उ काफी पुराना फोटो है. नकली समान था.

पुलिस- लल्लू मुखिया से आपका कैसा संबंध है?
अनंत सिंह- हमारा समर्थक है. बस और कुछ नहीं.

पुलिस- भोला सिंह को आप कैसे जानते हैं?
अनंत सिंह- गुंडा है. हमारे खिलाफ साजिश करता रहता है. हमको जान से मारना चाहता है.

पुलिस- भोला सिंह की हत्या के लिए आपने सुपारी क्यों दी? आपने सुपारी किलर से फोन पर बातचीत कर सुपारी दी. आपकी आवाज रिकॉर्ड है.
अनंत सिंह- हम कोई सुपारी नहीं दिये. रिकॉर्डिंग-फिकाडिंग हम नहीं जानते. सब फर्जी है. हम तो अपना आवाज भी टेस्ट के लिए दे दिये हैं. 

पुलिस- पुलिस ने जब आपके घर पर छापेमारी की तो आप क्यों और कैसे भाग गये?
अनंत सिंह- हम भागे नहीं. अपने दोस्त से मिलने गये थे. उसका तबियत खराब था. फिर अपनी बेटी दामाद के पास चले गये थे.

ऐसे 50 से ज्यादा सवाल जवाब अनंत सिंह और उनके खासमखास लल्लू मुखिया से पूछे गये. अनंत सिंह के जवाब से एसआईटी के आठ पदाधिकारियों को फिलहाल पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है. जानकारी के मुताबिक, लल्लू मुखिया से पुलिस को कुछ जानकारियां हाथ लगी हैं. 

लाइव टीवी देखें-:

इधर सोमवार को अनंत सिंह का रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने अनंत सिंह का मेडिकल टेस्ट कराया. पटना गर्दनीबाग हॉस्पीटल के डाक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने विधायक और लल्लू मुखिया का चेकअप किया. पल्स, बीपी, हर्ट का चेकअप किया गया है. विधायक अनंत सिंह ने किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने की बात कही है. लल्लू मुखिया ने सुगर और हाई बीपी की शिकायत जरुर बतायी है. दोनों जेल जाने के लिए पूरी तरह फिट हैं. मेडिकल टेस्ट के बाद पुलिस ने दोनों को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाढ़ कोर्ट में पेश किया और फिर जेल भेज दिया.