अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट में दो बजे तक पेश करने का निर्देश दिया गया है. आपको बता दें कि अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर किया था. संभावना जताई जा रही है अनंत सिंह कई राज खोल सकते हैं.
Trending Photos
पटना: बिहार पुलिस निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट लेकर पहुंची. अनंत सिंह की पेशी को देखते हुए बाढ़ कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं. सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी खुद ग्रामीण एसपी देखते नजर आए.
बाढ़ कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में कई थानों की पुलिस लगी हुई. अनंत सिंह को प्लेन से दिल्ली से पटना लाया गया. पटना एयरपोर्ट पर भी अनंत सिंह के समर्थकों की भारी थी. सुरक्षा को देखते हुए अनंत सिंह को एयरपोर्ट के दूसरे गेट से बाहर निकाला गया.
अनंत सिंह को बाढ़ कोर्ट में दो बजे तक पेश करने का निर्देश दिया गया है. आपको बता दें कि अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर किया था. संभावना जताई जा रही है अनंत सिंह कई राज खोल सकते हैं.
विधायक अनंत सिंह पर हत्या की साजिश रचने और घर से प्रतिबंधित हथियार बरामदगी का मामला दर्ज किया गया है. साथ ही उन पर यूएपीए का मामला दर्ज किया गया है. जो काफी संगीन केस है.