लोहरदगा: भालू के हमले से एक शख्स की मौत, एक की हालत गंभीर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar517867

लोहरदगा: भालू के हमले से एक शख्स की मौत, एक की हालत गंभीर

 भालू के हमले से एक शख्स की हुई मौत दूसरा रिम्स रेफर. कुडू थाना क्षेत्र के कमले और कुरसे गांव में भालू ने किया हमला. 

कुडू थाना क्षेत्र के कमले और कुरसे गांव में भालू ने किया हमला. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा में भालुओं का आतंक इस कदर है कि भालू के हमले से एक शख्स की मौत हो गई. कुडू थाना क्षेत्र के कमले और कुरसे गांव में भालू ने किया हमला. गांव के आसपास तीन भालू के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत. 

मिली जानकारी के अनुसार कमले गांव निवासी 65 वर्षीय रमेश साहू घर के बाहर सुबह 6 बजे टहलने निकले थे तभी भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमला में गम्भीर रूप से घायल को ग्रामीणों ने सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

वहीं, दूसरी घटना कुरसे गांवकी है. कुरसे गांव निवासी सलीम अंसारी मैदान जा रहे थे तभी भालू ने हमला कर दिया स्थानीय ग्रामीणों के प्रयास से भालू को खदेड़ कर भगाया गया. 

गंभीर हालत में ग्रामीणों ने सलीम अंसारी सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें रिम्स रेफर कर किया. वहीं गांव में तीन भालू के दिखाई देने से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.