'बिहार में शराबबंदी के नाम पर नौटंकी', युवक की मौत पर राजद ने सीधे नीतीश कुमार को घेरा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2687503

'बिहार में शराबबंदी के नाम पर नौटंकी', युवक की मौत पर राजद ने सीधे नीतीश कुमार को घेरा

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में जहरीली शराब और नशीली दवा पीने से एक युवक की मौत हो गई है. इस घटना से जहां परिवार के लोगों में शोक की लहर है. वहीं, दूसरी ओर घटना को लेकर राजद के नेताओं ने राज्य में शराबबंदी पर सवाल खड़ा किया है. 

 

'बिहार में शराबबंदी के नाम पर नौटंकी', युवक की मौत पर राजद ने सीधे नीतीश कुमार को घेरा
'बिहार में शराबबंदी के नाम पर नौटंकी', युवक की मौत पर राजद ने सीधे नीतीश कुमार को घेरा

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय जिले में जहरीली शराब और नशीली दवा पीने से एक युवक की मौत हो गई है. इस घटना से जहां परिवार के लोग आहत है. परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं, दूसरी ओर राजद के नेताओं ने राज्य में शराबबंदी होने पर सवाल खड़ा किया है. यह घटना तेघरा थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर वार्ड नंबर 11 की है. मिली जानकारी के मुताबिक, युवक नशे का आदि था और हर तरह का नशा करता था. जिसमें शराब, गांजा और नशीली दबा शामिल है. इसी क्रम में अचानक से आज उसकी मौत हो गई. परिवार के लोगों का कहना है कि अत्यधिक नशा करने के कारण ही उसकी मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, मृतक घर का इकलौता संतान था, जिसके पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. मृतक होली से दो दिन पहले बेंगलुरु से वापस आया था. मृतक युवक की पहचान तेघरा थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर वार्ड नंबर 11 के रहने वाले स्वर्गीय अरविंद साह के 22 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: क्या कर रही पुलिस? घर के आगे बैठे युवक पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार, हुई मौत

इस घटना को लेकर मृतक के मौसा ने आरोप लगाया है कि युवक नशे का आदी था और हर तरह का नशा करता था. जिसमें नशा का गोटी, कोरेक्स और गांजा आदि शामिल था. इसी सिलसिले में अत्यधिक पी लेने के कारण उसकी मौत घर में ही हो गई. युवक पूरी तरह स्वस्थ था और बैंगलोर में रहकर काम करता था. होली के दो दिन पहले ही घर आया था.

ये भी पढ़ें: आप भी करते हैं पावर बैंक का इस्तेमाल तो हो जाइए सावधान! ब्लॉस्ट से छात्र घायल

वहीं, परिजनों से मिलने सदर अस्पताल पहुंचे राजद के जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने आरोप लगाया है कि युवक नशे का आदी था. जिसकी मौत नशे की दवा और जहरीली शराब पीने से हुई है. मोहित यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार में शराबबंदी के नाम पर नौटंकी जारी है. फिलहाल युवक की मौत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जांच के बाद ही युवक की मौत के रहस्य पर से पर्दा उठ जाएगा. 

इनपुट - जितेंद्र चौधरी 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

Trending news

;