बेगूसराय: BPSC: बिहार के बेगूसराय में बीपीएससी परीक्षा में पेपर लीक मामले में आज एआईएसएफ कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री का पुतला जलाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि एक तरफ जहां शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए बिहार सरकार दावा कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ लगातार पेपर लिंक हो रहा है. उन्होंने बताया कि बीपीएससी पेपर लीक होने के बाद कितने छात्र का भविष्य खराब हो गया है. इसी के विरोध में आज एआईएसएफ कार्यकर्ताओं के द्वारा शिक्षा मंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान उन्होंने कहा है कि नई शिक्षा नीति, 2020 को सरकार ने देश के अंदर थोप दिया. दूसरी ओर लगातार बिहार के अंदर कई महत्वपूर्ण परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो रहा है. इससे साफ जाहिर है कि बिहार के शिक्षा का भविष्य पूरी तरह से खतरे में है. शिक्षा को बचाने और शिक्षा विरोधी सरकार से निपटने के लिए बिहार के छात्रों को गोल बंद होना पड़ेगा. उपर्युक्त बातें एआईएसएफ बेगूसराय के द्वारा बिहार सरकार के पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है. 


यह भी पढ़ें- BPSC परीक्षा में बापू एग्जाम सेंटर में हुए हंगामे पर दर्ज हुई FIR, 50-60 लोगों पर बवाल करने का आरोप


श्री कृष्ण महिला महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर एआईएसएफ बेगूसराय जिला परिषद के बैनर तले बिहार सरकार का पुतला दहन करते हुए जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि जब-जब पलटू चाचा नीतीश कुमार पलट कर भाजपा के गोद में गए, तब-तब बिहार के शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने के लिए साजिश के तहत प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक किया जाता है. ताकि तंग आकर बच्चे पढ़ना छोड़ दें और बिहार रोजगार से वंचित हो जाए. 


उन्होंने कहा कि आखिर कब तक बिहार के प्रतिभागी छात्रों को प्रश्न पत्र लीक का दंस झेलना पड़ेगा और रोजगार से वंचित रहना पड़ेगा. इसका जवाब हमारा संगठन बिहार सरकार से करता है. उन्होंने कहा कि जब जब डबल इंजन की सरकार बनी है. तब तब बिहार के छात्र नौजवानों के साथ अन्याय हुआ है. उन्होंने कहा कि एक तरफ गरीब मां बाप अपना पेट काटकर अपने बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए बाहर भेजते हैं. सालों साल तैयारी करने के बाद समिति वैकेंसी निकलता है और जब प्रतियोगिता परीक्षा में बैठता है तो पता चलता है कि प्रश्न पत्र लीक हो गया. इस तरह के घिनौने काम बिहार और केंद्र सरकार के द्वारा साजिश के तहत प्रतिभावान छात्रों के भविष्य और उनके प्रतिभा का गला घोट जाता है. जिसे हमारा संगठन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा और आने वाले दिनों में पूरे बिहार के छात्रों को गोलबंद करके आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगा. इस दौरान छात्र-छात्रा को पटना डीएम के द्वारा पिटाई की गई है इस मामले में पटना डीएम को बर्खास्त किया जाए.
इनपुट- जितेन्द्र कुमार


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!