बेगूसराय के नयागांव गंगा घाट पर गंगा स्नान के दौरान चार युवक डूब गए. दो को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा लिया, जबकि दो युवक की मौत हो गई. गोताखोरों की मदद से करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद दोनों शव गंगा नदी से बरामद किए गए.
Trending Photos
बेगूसराय जिले के नया गांव गंगा घाट पर बड़ा हादसा हो गया. शनिवार को चार युवक गंगा नदी में स्नान करने के लिए उतरे थे. स्नान के दौरान पानी का बहाव तेज होने के कारण चारों युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया और बचाने की कोशिश की.
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दो युवकों को किसी तरह बाहर निकाल लिया और उनकी जान बचा ली गई. लेकिन दो अन्य युवक पानी में समा गए और उनकी मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के घर में मातम छा गया.
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और दोनों डूबे युवकों की तलाश शुरू की गई. तकरीबन पांच घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों ने दोनों शवों को गंगा नदी से बाहर निकाला. इस दर्दनाक हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें डूबते युवकों को देखा जा सकता है.
डूबे दोनों युवकों की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गौतम गांव निवासी अवधेश कुमार के पुत्र कुंदन कुमार और नरेश पासवान के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि सभी युवक नयागांव में काम करने आए थे और काम के बाद नहाने चले गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही नयागांव थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!