Begusarai News: बेगूसराय में एक बार फिर चोरों का आतंक, पूर्व मुखिया समेत दो घरों में भीषण चोरी, इलाके में फैली सनसनी
Begusarai Theft: बेगूसराय में एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला. जहां चोरों ने पूर्व मुखिया घर समेत दो घरों में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
बेगूसराय: Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला. जहां चोरों ने पूर्व मुखिया घर समेत दो घरों में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस चोरी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं गांव में पुलिस के खिलाफ लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जोकिया गांव की है.
बताया जा रहा है कि जोकिया पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक राय सहित दो अन्य व्यक्ति के घरों से अज्ञात चोरों द्वारा भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इस में चोरों ने नगद रुपये के साथ सोने के जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी मौके से फरार हो गया. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया.
यह भी पढ़ें- कैमूर में 1 दारोगा और 2 सिपाही के भरोसे शराबबंदी कानून! पढ़िए रिपोर्ट
इस घटना के संबंध में पूर्व मुखिया अशोक राय ने बताया कि रात में सोए हुए अवस्था में मेरे कमरे से एक मोबाइल, दूसरे कमरे में रखे ट्रंक से कुछ कीमती कपड़े सहित कुछ आवश्यक कागजात की चोरी हुई है. वहीं बलराम सहनी ने बताया कि मेरे घर का ताला तोड़ कर घर में रखे नगद 15 हजार आठ सौ रुपए और एक छोटा सा सोने का जेवरात अज्ञात चोरों ने लेकर चंपत हो गया.
इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया. इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष पवन कुमार, एसआई वीरेंद्र कुमार सहित अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए. वहीं ग्रामीणों द्वारा चोरी की घटना के उद्भेदन के लिए स्वान दस्ता की मांग किया गया.
इनपुट- जितेन्द्र कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी। बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!