बेतिया कोर्ट की लिफ्ट में आए दिन फंस रहे लोग, 4 वकील अटके तो रोते हुए बोले-हमें बचाओ
Advertisement

बेतिया कोर्ट की लिफ्ट में आए दिन फंस रहे लोग, 4 वकील अटके तो रोते हुए बोले-हमें बचाओ

बेत‍िया कोर्ट की लिफ्ट में आए दिन कोई ना कोई फंस रहा है. इस कारण ये लिफ्ट मुसीबत बन गई है. शनिवार को तो इसमें एक साथ 4 वकील फंस गए. जब वह बाहर निकले तो लोगों को रो रोकर अपना हाल सुनाया.

बेतिया कोर्ट की लिफ्ट में आए दिन फंस रहे लोग,  4 वकील अटके तो रोते हुए बोले-हमें बचाओ

धनंजय द्विवेदी, बेतिया: बिहार के बेतिया कोर्ट की लिफ्ट इन दिनों खासी चर्चा में है. आये दिन लिफ्ट में कोई ना कोई फंस जा रहा है. इस कारण ये लिफ्ट मुसीबत बन गई है. शनिवार को तो इसमें एक साथ 4 वकील फंस गए. जब वह बाहर निकले तो लोगों को रो रोकर अपना हाल सुनाया.

दूसरे को न्याय दिलाने वाले शनिवार को अपनी जान बचाने की गुहार लगाते दिखाई दिए. उन्‍होंने कहा, कोई हमें इस लिफ्ट से बचा लो. इस दौरान उनके आंसू रुकने का नाम नही ले रहे थे.

श‍नि‍वार को तो हद ही हो गई. एक साथ चार अधिवक्ता फंस गए. 20 मिनट की जद्दोजहद के बाद लिफ्ट से बाहर आए फिर क्या था. आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. किसी तरह से जान बची. संजय कुमार अधिवक्ता रोते हुए अपनी दुखड़ा सुनाया.

बेतिया न्यायालय में बने बहुमंजिला इमारत के लिफ्ट जानलेवा हो सकती है. आये दिन अधिवक्ता लिफ्ट में फंस रहे हैं. आज बहुमंजिला के इस लिफ्ट में बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचा है. आज चार अधिवक्ता की जान जाने से बची है.

अधिवक्ता संजय कुमार, अशोक कुमार वर्मा, रूकनुमुदिन और अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने आरोप लगाया है कि बहुमंजिला इमारत में लगाई गई लिफ्ट मानक के अनुरूप नहीं है. इसमें आये दिन अधिवक्ता व अन्य लोग फंस रहे हैं. आज 20 मिनट तक लिफ्ट में चार अधिवक्ता फंसे रहे. किसी किसी तरह से चारों को बचाया जा सका है.