Bhagalpur News: भागलपुर रूट पर कल 7 घंटे तक नहीं चलेंगी ट्रेनें! कई ट्रेनों की टाइमिंग बदली, जानें कारण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2768325

Bhagalpur News: भागलपुर रूट पर कल 7 घंटे तक नहीं चलेंगी ट्रेनें! कई ट्रेनों की टाइमिंग बदली, जानें कारण

Bhagalpur News: भागलपुर-हंसडीहा सेक्शन में 23 मई यानी शुक्रवार को बाराहाट-मंदारहिल स्टेशनों के बीच क्रॉसिंग लेबल गेट संख्या 29 को हटाकर वहां सब-वे का निर्माण किया जाएगा. इस कारण से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक

Bhagalpur News: बिहार में भागलपुर रेल रूट पर यात्रा करने वालों के लिए जरूरी सूचना है. इस रूट पर कल यानी 23 मई को सुबह 9.15 बजे के बाद तकरीबन 7 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन नहीं किया जाएगा. दरअसल, बाराहाट व मंदार हिल स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 29 के बदले सब-वे का निर्माण होना है. इसके लिए कल (23 मई) को भागलपुर-हंसडीहा सेक्शन में सात घंटे (09:15 बजे से 16:15 बजे तक) ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा. इस कारण कई ट्रेनों को दूसरे मार्ग से डॉयवर्ट किया गया है. वहीं कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

किन-किन ट्रेनों को रद्द किया गया

  • 73441 हंसडीहा-भागलपुर पैसेंजर
  • 73443 हंसडीहा-भागलपुर पैसेंजर
  • 73444 भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर

ये भी पढ़ें- अमृत भारत स्टेशन के तहत झारखंड के 3 स्टेशनों हुआ का कायाकल्प, आज PM करेंगे उद्घाटन

ये ट्रेनें हुईं शॉर्ट टर्मिनेट

  • 13334-13333 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस को भागलपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा.
  • 73402 भागलपुर-गोड्डा पैसेंजर को हंसडीहा से शॉर्ट ओरिजिनेशन किया जाएगा. भागलपुर और हंसडीहा के बीच आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा.
  • 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस को 23 मई को यात्रा शुरू करने के बाद रास्ते में 30 मिनट के लिए रोका जाएगा.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;