भागलपुर रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में मिला सिर कटा शव, जांच में जुटी रेल पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2770684

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में मिला सिर कटा शव, जांच में जुटी रेल पुलिस

Bhagalpur News: भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर एक युवक का सिर कटा शव मिलने से पूरे स्टेशन पर सनसनी फैल गई. शव के सिर और धड़ अलग-अलग स्थान पर मिलने से घटना को लेकर संदेह और गहराया है. पुलिस अभी तक यह तय नहीं कर सकी है कि मामला ट्रेन से कटने का है या हत्या का.

भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सिर कटा शव मिलने से सनसनी
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सिर कटा शव मिलने से सनसनी

Bhagalpur News: भागलपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब प्लेटफार्म नंबर 4 के ट्रैक के बगल में एक युवक का सिर कटा शव बरामद हुआ. शव का सिर और धड़ थोड़ी दूरी पर अलग-अलग पड़ा था, जिससे यह घटना पूरी तरह संदिग्ध नजर आ रही है. घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और यात्रियों में दहशत फैल गई.

इस घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई है या किसी अन्य आपराधिक घटना के तहत उसे मारा गया है. फिलहाल रेलवे पुलिस जांच में जुट गई है और शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.

रेलवे पुलिस की शुरुआती जांच में कई सवाल खड़े हो रहे हैं. जिस तरह से युवक का सिर और धड़ थोड़ी दूरी पर मिला, उससे हत्या की आशंका भी जताई जा रही है. हालांकि, पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. शव की पहचान न हो पाने के कारण जांच में और भी अड़चनें आ रही हैं. फॉरेंसिक जांच और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

इस घटना से भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सनसनी फैल गई है. यात्रियों के मन में डर का माहौल बना हुआ है. रेल प्रशासन की तरफ से अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में फर्जी शॉपिंग साइट के जरिए 1200 से ज्यादा लोगों से ठगी, साइबर गिरोह का पर्दाफाश

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;