बिहार के भागलपुर में आज मौसम विभाग ने बारिश होने की आशंका जताई है. साथ ही नमी भी अधिक रहने की संभावना है. इसलिए संभव हो सके तो घर से बाहर न निकले. अगर घर ले निकलना अनिवार्य है. तो छाता संग ले कर जरूर निकले.
)
बिहार के भागलपुर में मौसम विभाग के अनुसार आज 6 अक्टूबर दिन सोमवार को बारिश होने की संभावना है. इसलिए जब भी घर से निकले तो छाता संग ले कर निकले.
)
आज का औसतन तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक रहने की संभावना है.
)
भागलपुर में आज नमी की मात्रा भी अधिक दिख रही है. नमी की मात्रा 75 प्रतिशत है. इसकी वजह से लोगों को उमस और चिपचिपाहट का सामना करना पडेगा.
)
हवा का दबाव आज 1011 रहने की संभावना है.हवा का यह दबाव सामान्य की श्रेणी में होता है.
)
भागलपुर में आज हवा की गुणवत्ता 72 है, जो कि काफी संतोषजनक है. इससे अस्थमा के मरीजों को कम कठिनाई का सामना करना पडे़गा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़