Anand Mohan Comedy Video: आनंद मोहन को नीलम गिरी से बुढ़ापा में प्यार हो गईल! VIDEO देख नहीं होगा भरोसा
Anand Mohan Comedy Video: भोजपुरी कॉमेडिन आनंद मोहन और नीलीम गिरी का एक कॉमेडी वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. आनंद मोहन को बुढ़ापा में प्यार जरूर हुआ है, लेकिन कॉमेडी वीडियो में. असलियत में उनको इस उम्र में इश्क-विश्क नहीं हुआ है.
Bhojpuri Comedy Video: भोजपुरी एक्टर आनंद मोहन (Anand Mohan) को बुढ़ापा में प्यार हो गया है. उनको इस उम्र में इश्क किसी और से नहीं भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी से हुआ है. जी हां, आप सही सुन रहे हैं, लेकिन इसके पीछे की वजह कुछ और है. आखिर भोजपुरी कॉमेडियन आनंद मोहन को बुढ़ापा में प्यार कैसे हो गया. इस प्यार की वजह क्या है? नीलीम गिरी और आनंद मोहन के इश्क की कहानी क्या है? आइए सबकुछ जानते हैं.