Dinesh Lal Yadav Nirahua and Queeen Shalinee: दिनेश लाल यादव निरहुआ का एक नया भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है. इस गाने के जरिए वह पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Dinesh Lal Yadav Nirahua: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव बहुत दिनों पर अपने पुराने रंग में नजर आए हैं. कई साल पुराने अंदाज में निरहुआ ने अपना एक म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है. जब आप निरहुआ का यह भोजपुरी गाना सुनेंगे तो आपको बीस साल पुराना दिनेश लाल यादव निरहुआ नजर आएगा. आपको लगेगा कि हां, यहीं तो सिंगिंग में निरहुआ की असली पहचान है. आइए इस नए भोजपुरी म्यूजिक वीडियो के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.
दिनेश लाल यादव निरहुआ जब से पॉलिटिक्स में उतरे थे, तब से वह भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत कम सक्रिय नजर आ रहे थे. वह फिल्में तो कर रहे थे, लेकिन म्यूजिक वीडियो बहुत ही कम कर रहे थे. अब जब निरहुआ भोजपुरी में पूरी तरह से सक्रिय हुए हैं तो कमाल का काम कर रहे हैं. एक से बढ़कर एक बेहतरीन सॉन्ग रिलीज कर रहे हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस क्वीन शालिनी के साथ जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने इस म्यूजिक वीडियो में कमाल का डांस किया है. शालिनी और निरहुआ की जोड़ी बेहद ही प्यारी लग रही है. सबसे अहम बात ये कि निरहुआ ने अपने पुराने अंदाज में इस गाने को गाया है.
दरअसल, दिनेश लाल यादव निरहुआ का नया म्यूजिक वीडियो ऐ राजा रिलीज हुआ है. यह गाना वीडियो जीएमजे - ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन - भोजपुरी (GMJ - Global Music Junction - Bhojpuri) के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. यूट्यूब पर 13 दिसंबर, 2024 दिन शुक्रवार को अपोलड किया गया है.
यह भी पढ़ें:पुष्पा का उतर जाएगा खुमार जब देखेंगे भोजपुरी फिल्म डंस का टीजर! किलर लुक में खेसारी
भोजपुरी गाना ऐ राजा को निरहुआ ने सिंगर शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. दोनों सिंगर ने अपनी आवाज से समां बांध दिया है. इस गाने के लिरिक्स को प्यारे लाल यादव ने लिखा है. वहीं, म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है.
यह भी पढ़ें: भोजपुरी का यह गाना इस लगन में DJ पर बाजी! नीलकमल सिंह रौला वाला डांस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!