Independence Day Song: देशभक्ति के इन 5 भोजपुरी गानों सुनने के बाद बढ़ जाता है जोश और जुनून
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1806550

Independence Day Song: देशभक्ति के इन 5 भोजपुरी गानों सुनने के बाद बढ़ जाता है जोश और जुनून

Independence Day Song: भोजपुरी सिनेम जगत से जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का देशभक्ति का गाना सुनकर आनंद आ जाता है. निरहुआ का देशभक्ति सॉन्ग‘यह मेरा प्यारा इंडिया’ दो साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किया है.  इस गाने को 15 अगस्त 2020 को निरहुआ ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. 

भोजपुरी के 5 देशभक्ति गाने

Independence Day Song: भोजपुरी गानों का किसी भी क्षेत्र में कोई मुकाबला नहीं है. अब देशभक्ति को ही ले लीजिए, इस इंडस्ट्री के गाने देशवासियों में एक अलग ही जोश और जुनून भरते हैं. देशभक्ति गानों से पूरे देश का माहौल जोशीला हो जाता है. सभी देशभक्ति के रंग में रंगे हुए दिखाई देते हैं. हर तरफ अलग-अलग तरीके से जश्न मनाया जाता हैं. हर तरफ तिरंगा लहराता दिखाई देता है. आज इस ऑर्टिकल हम आपको भोजपुरी के उन 5 देशभक्ति गानों के बारे में बताएंगे, जो देशभक्ति से भरपूर हैं. 

निरहुआ का देशभक्ति सॉन्ग ‘यह मेरा प्यारा इंडिया’

भोजपुरी सिनेम जगत से जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का देशभक्ति का गाना सुनकर आनंद आ जाता है. निरहुआ का देशभक्ति सॉन्ग‘यह मेरा प्यारा इंडिया’ दो साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किया है.  इस गाने को 15 अगस्त 2020 को निरहुआ ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. ‘यह मेरा प्यारा इंडिया’ भोजपुरी जगत का इतना प्यार देशभक्ति गीत है कि इस सुनते ही आपके अंदर जोश भर जाएगा. ‘यह मेरा प्यारा इंडिया’ गाने को दिनेश लाल यादव निरहुआ ने गाया है.

देशभक्ति सॉन्ग में रंगे खेसारी, कहा-‘तिरंगा झुकने ना देंगे’

भोजपुरी सिनेमा जगत के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के नाम से ही गाने वायरल हो जाते हैं. वहीं, जब बात देशभक्ति गानों की आती है, तो खेसारी लाल यादव का कोई जवाब नहीं. वह अपने अंदाज में एक से बढ़कर एक देशभक्ति गानों से समां बांध देते हैं. ‘तिरंगा झुकने ना देंगे’ भोजपुरी देशभक्ति गाने में खेसारी का फौजी वाला लुक दर्शकों को काफी पसंद आया. इस गाने में खेसारी लाल यादव ने कमाल की एक्टिंग की है, उनके इस अंदाज और  इस गाने को सुनकर फौजियों के लिए आपके मन सम्मान बढ़ जाएगा. ये बेहद ही प्यारा देशभक्ति सॉन्ग है. इस गाने को 25 जनवरी 2020 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. 

अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘मेरी शान तिरंगा’

अरविंद अकेला कल्लू ने हाथ में तिरंगा लेकर जब बोला ‘मेरी शान तिरंगा’ है, लोगों के मन जोश और जुनून भर गया. कल्लू का ‘मेरी शान तिरंगा’ भोजपुरी गाना देशभक्ति रंग में सराबोर नजर आता है. जोश, जुनून और जज्बा के साथ गाया गया ये गाना कमाला का है. वहीं, भोजपुरी के देशभक्ति गानों को सुनने के बाद आपके अंदर जोश से भर जाएंगा. इस गाने को 13 अगस्त 2029 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. 

पवन सिंह (Pawan Singh) का पावर वाला देभक्ति गीत! ‘हमारा देशवा महान’

भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन सिंगर माने जाने वाले पवन सिंह का देशभक्ति गाना कमाल का होता है. जैसा कि पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा जगत का पावरस्टार कहा जाता है, ठीक वैसे ही देशभक्ति के मामले में उनके गाने किसी पावर से कम नहीं होते हैं. भोजपुरी देभक्ति गीत ‘हमारा देशवा महान’ को पवन सिंह ने खुद गाया है, जो लोगों को काफी पसंद आता है. इस गाने को सुनने के बाद आपके अंदर देशभक्ति की भावना भर जाएगी. आपके अंदर जुनून और जोश का सैलाब उमड़ आएगा. इस गाने को 14 सितंबर 2018 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है.

गुंजन सिंह (Gunjan Singh) का देशभक्ति गाना 'देश खातिर भइनी बलिदान'

भोजपुरी देशभक्ति सॉन्ग में 'देश खातिर भइनी बलिदान' इस गाने का एक अलग ही भाव है. गुंजन सिंह ने इस गाने को करुण भाव में गाया है. इस गाने के वीडियो में गुंजन सिंह एक शहीद फौजी का रोल करते दिखाई देते हैं. जवान सीमा पर शहीद हो जाता है. फौजी के शहीद होने की खबर जब घरवालों को मिलती है, तब सबकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. सब लोग जब रोने लगते तब वीडियो में देखा जा सकता है कि गुंजन सिंह फौजी के गेटअप में फैमली को दिखे बिना उन्हें सांत्वना देने का नजर आते हैं. ये गाना यूट्यूब पर 15 अगस्त 2022 को अपलोड किया गया है.

 

Trending news