पुष्पा का उतर जाएगा खुमार जब देखेंगे भोजपुरी फिल्म डंस का टीजर! किलर लुक में खेसारी लाल
Bhojpuri Movie Duns Teaser: भोजपुरी फिल्म डंस का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस टीजर में खेसारी लाल यादव बहुत खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्म का टीजर भी बहुत लाजवाब लग रहा है.
Khesari Lal Yadav: सिनेमा प्रेमियों पर अभी साउथ की फिल्म पुष्पा का खुमार चढ़ा हुआ है. पुष्पा बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए-ए रिकॉर्ड बना रही है. थियेटर्स में अल्लू अर्जुन की पुष्पा की धूम है. इस बीच खेसारी लाल यादव की नई भोजपुरी फिल्म डंस का टीजर रिलीज हुआ है. भोजपुरी फिल्म डंस का टीजर इतना बेहतरीन है कि चर्चा होने लगी है कि भोजपुरी फैन्स पुष्पा को भूल जाएंगे, जब भोजपुरी फिल्म डंस देखेंगे.
भोजपुरी फिल्म डंस में खेसारी लाल यादव एक्शन करते दिखाई देंगे. फिल्म के 1 मिनट 27 सकेंड के टीजर में खेसारी लाल यादव एक अलग अवतार में नजर आ रहे हैं. टीजर में देखा जा सकता है कि भोजपुरी स्टार दुश्मनों के छक्के छुड़ा रहा हैं. बेहतरीन एक्शन के साथ टीजर में देखा जा सकता है कि खेसारी लाल यादव ने कई लाशें बिछा दी हैं.
यह भी पढ़ें:त्रिशा कर मधु का विक्की राजा वीरा संग वीडियो सॉन्ग, हुईं बेकाबू एक्ट्रेस
टीजर के एक सीन में भोजपुरी स्टार में खेसारी लाल यादव सिगरेट पी रहे हैं. इस दौरान वह सामने वाले को ललकार रहे हैं. बता दें कि भोजपुरी फिल्म डंस का डायरेक्शन धीरज ठाकुर ने किया है. जितेंद्र सिंह, इंद्रेश बहादुर सिंह और सुधीर सिंह ने फिल्म को प्रोड्यूसर किया हैं. हालांकि, इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा कौन-कौन होगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें:ऑन स्क्रीन बीवी की खूबसूरती पर फिदा हो गए खेसारी! 'रोटिया जरsता' गाना उड़ा रहा गर्दा
वहीं, इस भोजपुरी फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. टीजर पर एक यूजर ने कमेंट किया और लिखा कि भोजपुरी के सभी एक्टर को मिलकर इस मूवी का प्रमोशन करना चाहिए...खेसारी का एक्शन अवतार अल्लू अर्जुन और सलमान खान को फेल करने वाला है...भोजपुरी में भी ऐसी फिल्में बनने लगी.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!