Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव के भाई ने LIVE आकर फर्जीवाड़े का किया खुलासा, कहा- हमने खुद रुकवाया था चेक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1794887

Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव के भाई ने LIVE आकर फर्जीवाड़े का किया खुलासा, कहा- हमने खुद रुकवाया था चेक

Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव के बड़े भाई हिर्दय लाल यादव ने कहा, इस मामले से जुड़े सारे कागजात हमारे पास है. उन्होंने कहा कि खेसारी के पास इतना टाइम कहां है कि वह इन सब पर ध्यान दे. वह अपने काम में बिजी रहते हैं.

खेसारी लाल यादव

Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव की मुश्किल कोर्ट से जारी गैर जमानती वारंट से बढ़ती जा रही है. इस बीच खेसारी लाल यादव के बड़े भाई हिर्दय लाल यादव पहली बार लाइव आकर जबरदस्त खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि चेक बाउंस नहीं हुआ था, हमने चेक को रुकवाया था, क्योंकि वह जमीन विवादित थी. जब हमने जमीन खरीदी तो हमें कब्जा भी चाहिए. खेसारी के बड़े भाई ने कहा कि जमीन पर केस चल रहा है और उन्होंने जमीन को बेच दिया. जब इसकी जानकारी हुई तो हमने चेक क्लियर होने से रुकवा दिया.

खेसारी लाल यादव के बड़े भाई बताया सच

खेसारी लाल यादव के बड़े भाई हिर्दय लाल यादव ने कहा, इस मामले से जुड़े सारे कागजात हमारे पास है. उन्होंने कहा कि खेसारी के पास इतना टाइम कहां है कि वह इन सब पर ध्यान दे. वह अपने काम में बिजी रहते हैं. सेलिब्रेटी होने की वजह से उनके साथ ऐसा किया जा रहा है. हिर्दय लाल यादव ने कहा, जल्द जमीन पर किससे केस चल रहा है उस भाई के साथ लाइव आकर सारी बातें आप सकते सामने रखूंगा.

कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

बता दें कि भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के नाम छपरा जिला अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने ये वारंट चेक बाउंसिंग मामले में जारी किया है. खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी चंदा यादव के खिलाफ मृत्युंजय नाथ पांडे ने रसूलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इस मामल में कुछ साल पहले कोर्ट ने खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) यानी कि शत्रुघन कुमार को बेल दे दी थी. वहीं, अब न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रियांशु कुमार ने खेसारी की जमानत रद्द कर दी और उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें:Sawan 2023: यूट्यूब पर ट्रेंडिंग किंग हैं खेसारी लाल यादव! जानिए कैसे और क्यों

क्या है पूरा मामला, जानिए

दरअसल, खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की पत्‍नी चंदा देवी को मृत्युंजय नाथ पांडे ने जमीन 22.07 लाख रुपये में बेचा था. इसकी रजिस्ट्री 4 जून, 2019 को एकमा निबंधन कार्यालय में हुई थी. तब खेसारी लाल यादव ने 18 लाख रुपये का चेक मृत्युंजय को दिया था. इस चेक को  जब मृत्युंजय नाथ पांडे ने अपने बैंक खाते में जमा किया था. 24 जून, 2019 को चेक बाउंस हो गया. इसके बाद खेसारी ने एक और चेक दिया जो 28 जून, 2019 को फिर से बाउंस हो गया. इसी मामले को लेकर मृत्युंजय नाथ पांडे ने रसूलपुर पुलिस स्टेशन में 22 अगस्त, 2019 को खेसारी लाल यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई था. खेसारी लाल यादव को कोर्ट ने 22 जनवरी, 2021 और 25 फरवरी, 2021 को समन जारी किया था. वह खेसारी कोर्ट में पेश नहीं हुए, फिर कोर्ट ने खेसारी लाल यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया था. तब खेसारी लाल यादव  21 जनवरी, 2022 को कोर्ट में पेश हुए और बेल ले ली थी. अब एक बार फिर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है.

Trending news