Manish Kashyap: मनीष कश्यप पर भोजपुरी गाना बन गया और रिलीज भी हो गया. ये गाना मनीष कश्यप का पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टरों से विवाद पर बना है. जिसमें मनीष की पिटाई की बात कही जा रही है.
Trending Photos
Manish Kashyap Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री कभी कोई मुद्दा नहीं छोड़ना चाहती. यहां के सिंगर्स को बस मुद्दा चाहिए और गाना तुरंत बनकर तैयार मिलेगा. ठीक हर बार की तरह इस बार भी भोजपुरी सिंगर ने तेजी दिखाई और तुरंत मनीष कश्यप पर गाना बना दिया, इसके बाद रिलीज कर दिया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर मनीष कश्यप भोजपुरी सिंगर ने गाना क्यों बनाया? यही सब सोच रहे हैं कि क्यों ये गाना बना?
दरअसल, मनीष कश्यप पर भोजपुरी गाना बनाने वाला लगता है कि मनीष कश्यप का आलोचक है. इस वजह से उनसे बहुत ही गंदा गाना बनाया है. मनीष कश्यप पर जो गाना बना है उसका 'PMCH में पिटाइल बा' है. इसको भोजपुरी सिंगर प्रशांत सिंह पटेल (Prashant Singh Patel) ने गाया है. इस गाने को दिलखुश यादव (Dilkhush Yadav) ने लिखा है.साथ ही म्यूजकि भी इन्होंने ही दिया है.
भोजपुरी गाना 'PMCH में पिटाइल बा' दिलखुश म्यूजिक भोजपुरी (dilkhush music bhojpuri) के यूट्यूब चैनल पर 21 मई, 2025 को अपलोड किया गया है. यह गाना सोशल मीडिया पर बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें:'अहिरे के चलल बा अहिरे के चली...', 9 महीने बाद बबुआन को टक्कर देने आ गया 'अहिरान'
बता दें कि मशहूर यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप का पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के जूनियर डॉक्टरों से विवाद हो गया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और उनकी पिटाई कर दी. बाद में कश्यप ने अस्पताल के बिस्तर से तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं और दावा किया कि उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि मनीष कश्यप PMCH में एक मरीज की पैरवी करने अस्पताल गए थे.
यह भी पढ़ें:'तुमने किया है शुरू...अब रण होगा', मनोज तिवारी के गाने ने मचाया तहलका
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!