Bhojpuri News: नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) का एक गाना इन दिनों यूट्यूब पर गदर मचाए हुए है. यह गाना इतना कमाल का है कि भोजपुरी दर्शक इसे भर भर के प्यार दे रहे हैं. गाना (Darad Ba Halke Halke) में नीलमकल सिंह (Neelkamal Singh) ने अपनी कमाल की एक्टिंग की है. भोजपुरी एक्ट्रेस के साथ नीलकमल सिंह का रोमांस और डांस मूव्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. तभी तो यूट्यूब पर गाना वीडियो (Darad Ba Halke Halke) को व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं. आइए इस गाना वीडियो (Darad Ba Halke Halke) के बारे में सबकुछ जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING