भोजपुरी का यह गाना इस लगन में DJ पर बाजी! नीलकमल सिंह रौला वाला डांस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2556018

भोजपुरी का यह गाना इस लगन में DJ पर बाजी! नीलकमल सिंह रौला वाला डांस

Neelkamal Singh Song: भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह का एक नया भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है. गाना (Bhojpuri Song Gana DJ Pr Baazi) बहुत ही प्यारा है. फैन्स इस गाने पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.

नीलकमल का नया गाना

Bhojpuri Song Gana DJ Pr Baazi: 13 दिसंबर, 2024 दिन शुक्रवार की सुबह एक भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है. गाना रिलीज होते ही चर्चा होने लगी की यह गाना इस बार की लगन में डीजे पर सबसे ज्यादा बजेगा. अब आप सोच रहे होंगे कि अभी सोच कर उठे भी नहीं की ये कौन सा भोजपुरी गाना आ गया, जिसने गर्दा उड़ा दिया है. आइए गाने के बारे में जानते हैं.

भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह का एक नया भोजपुरी गाना वीडियो यूट्यूब पर शुक्रवार को अपलोड किया गया है. इस भोजपुरी गाने का टाइटल गाना DJ पs बाजी है. गाना DJ पs बाजी गाना बहुत ही शानदार और लाजवाब है. इस म्यूजिक वीडियो में नीलकमल सिंह अपने ही अंदाज में कमाल की एक्टिंग कर रहे हैं.

गाना DJ पs बाजी म्यूजिक वीडियो में भोजपुरी सुपस्टार नीलकमल सिंह के साथ एक्ट्रेस श्वेता महारा नजर आ रही हैं. नीलकमल सिंह और श्वेता महारा की जोड़ी ने कमाल का डांस किया है. भोजपुरी एक इन दोनों स्टार की जोड़ी बहुत कमाल की लग रही है.

यह भी पढ़ें:पुष्पा का उतर जाएगा खुमार जब देखेंगे भोजपुरी फिल्म डंस का टीजर! किलर लुक में खेसारी

इस गाने को सिंगर नीलकमल सिंह ने खुद गाया है. भोजपुरी गाना DJ पs बाजी के लिरिक्स अशुतोष तिवारी ने (Ashutosh Tiwari) ने लिखा है. वहीं, इस गाने को म्यूजिक (Music) विनय विनायक (Vinay Vinayak) ने दिया है. यह गाना टी-सरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.

यह भी पढ़ें:त्रिशा कर मधु का विक्की राजा वीरा संग वीडियो सॉन्ग, हुईं बेकाबू एक्ट्रेस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news