Bhojpuri Holi Song Lahngawa Lal Ho Jaai: पवन सिंह होली का रंग जमा रहे हैं. उनका नया होली गाना 'लहंगवा लाल हो जाई' रिलीज हो गया है. इसमें पवन सिंह और खूबसूरत खुशी तिवारी की जोड़ी रंगों में सराबोर होकर मस्ती करती नजर आ रही है.
Trending Photos
Pawan Singh Bhojpuri Holi Song: होली का त्योहार आते ही भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह अपने फैन्स के लिए धमाकेदार तोहफा लेकर आए हैं. पवन सिंह का नया होली गाना 'लहंगवा लाल हो जाई' रिलीज हो गया है. इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वहीं, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट कर रहीं हैं. इतना ही नहीं वह अपने प्यार को बयां करते हुए रील वीडियो भी पोस्ट कर रही हैं.
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह जहां एक तरफ होली का रंग जमा रहे हैं. वहीं, चर्चा हो रही है कि उनकी पत्नी ज्योति सिंह की होली बदरंग दिखाई दे रही है. इस लिए वह सोशल मीडिया पर अपने इमोशन को शेयर कर रही हैं. खैर, जो भी ये पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच का मामला है. इसके बारे में वही दोनों जानेंगे. चलिए हम लोग पवन सिंह के होली गाने के बारे में जानते हैं.
होली गाना 'लहंगवा लाल हो जाई' में पवन सिंह और खूबसूरत खुशी तिवारी की जोड़ी रंगों में सराबोर होकर मस्ती करती नजर आ रही है. दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है और गाने का दमदार म्यूजिक आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा. पवन सिंह और शिल्पी राज की आवाज में यह गाना होली के रंग में और भी रंग भर देगा.
यह भी पढ़ें:'नहीं जाना मुझे गैर मर्द के पास,तुम दूसरी शादी करके मुझे रख लो', ज्योति सिंह का बयान
भोजपुरी होली गाना 'लहंगवा लाल हो जाई' रिलीज होते ही फैन्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी. कुछ ही घंटों में गाने को लाखों व्यूज और लाइक मिल चुके हैं. फैन्स का कहना है कि यह गाना इस साल का सबसे बड़ा होली हिट साबित होगा.
यह भी पढ़ें:आकांक्षा पुरी और खेसारी लाल यादव, हो गया 'लोहा गरम', यूट्यूब पर फैला टेरर!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!