आस्था सिंह पर फिदा हो गए कल्लू! कहने लगे `जा झार के`
भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू और आस्था सिंह को लेकर इंडस्ट्री में एक तरह की चर्चा रही है. इस चर्चा में सबसे अहम बात ये है कि अरविंद अकेला कल्लू आस्था सिंह से बोल रहे हैं कि जा झार के, लेकिन कहां जा झार के. आइए इस स्टोरी में सबकुछ जानने की कोशिश करते हैं.
अरविंद अकेला कल्लू आस्था सिंह से बोल रहे हैं कि जा झार के
भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू और आस्था सिंह को लेकर इंडस्ट्री में एक तरह की चर्चा रही है. इस चर्चा में सबसे अहम बात ये है कि अरविंद अकेला कल्लू आस्था सिंह से बोल रहे हैं कि जा झार के, लेकिन कहां जा झार के. आइए इस स्टोरी में सबकुछ जानने की कोशिश करते हैं.
मनोरंजन का भरपूर डोज
अरविंद अकेल कल्लू और आस्था सिंह की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में इस वक्त खूब पसंद की जा रही है. दोनों जब भी किसी म्यूजिक वीडियो साथ आते हैं तो समझिए बवाल होना तय माना जाता है. मनोरंजन का भरपूर डोज मिलता है.
कल्लू ने माथे पर रुमाल बांध रखा है
भोजपुरी गाना जा झार के की शुरुआत में देखा जा सकता है कि अरविंद अकेला कल्लू आस्था सिंह को दौड़ता हैं. आस्था सिंह भागती हुईं नजर आती हैं. कल्लू ने माथे पर रुमाल बांध रखा है.
वीडियो में शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आती हैं
जा झार के म्यूजिक वीडियो में अरविंद अकेला कल्लू कंधे में गमझा रखे भी नजर आते हैं. आस्था सिंह इस वीडियो में शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आती हैं और वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
दोनों सिंगर ने अपनी सुरीली आवाज से चार चांद लगा दिया
भोजपुरी एल्बम (Bhojpuri Album) जा झार के (Jaa Jhar Ke) गाना बहुत ही शानदार है. इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के साथ मिलकर गाया है. दोनों सिंगर ने अपनी सुरीली आवाज से चार चांद लगा दिया है.
जा झार के (Jaa Jhar Ke) गाने को अशुतोष तिवारी ने लिखा है
जा झार के (Jaa Jhar Ke) गाने को अशुतोष तिवारी ने लिखा है. जबिक, म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. म्यूजिक वीडियो सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. यूट्यूब पर इस गाने को 25 नवंबर, 2024 दिन सोमवार को रिलीज किया गया है.