आनंद मोहन को कौन नहीं पहचानता है या कौन नहीं जानता है? आनंद मोहन शख्सियत ही ऐसी हैं, जिन्हें बिहार का बच्चा-बच्चा जानता है. अब आनंद मोहन एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, इसकी वजह उनका एक वीडियो जो चर्चा में आ गया है. इस वीडियो में वह एक लड़की के साथ होटल में जाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो की कई तस्वीरें भी सामने आ रही हैं.
खैर, आप सोच रहे होंगे कि हम किस आनंद मोहन की बात कर रहे हैं, क्योंकि बिहार में एक सियासी हलकों में हनक रखने वाले बड़े नेता भी आनंद मोहन हैं. मगर, हम यहां पर नेता आनंद मोहन की बात नहीं कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं भोजपुरी कॉमेडियन आनंद मोहन पांडे की.
आनंद मोहन पांडे एक जमाने में भोजपुरी सिनेमा इंस्डट्री की जान हुआ करते थे. इनके बिना भोजपुरी फिल्मों की कल्पना करना भी मुश्किल था, लेकिन अब वह फिल्मों में नजर नहीं आते हैं.
भोजपुरी सिनेमा के स्टार कॉमेडियन आनंद मोहन अब सोशल मीडिया पर कॉमेडी वीडियो बनाते हैं. वह कॉमेडी वीडियो बनाकर अपने चाहने वालों का मनोरंजन करते हैं. इनकी कॉमेडी एकदम साफ सुधरी होती है.
अभी हम आनंद मोहन के लड़के लेकर होटल पहुंचे के बारे में बात कर रहे हैं. वह एक कॉमेडी वीडियो है. इस कॉमेडी वीडियो में आनंद मोहन एक लड़की के साथ होटल जाते हैं. इसके बाद कॉमेडी खूब तड़का लगता है.
यह कॉमेडी वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. इस कॉमेडी वीडियो में आनंद मोहन लड़की लेकर होटल चले जाते हैं और कमरा केवल 15 मिनट के लिए लेते हैं. महर, पूरा दिन होटल में रहते हैं.
इसके बाद जब पैसे देने की बारी आती है तो वह पैसा नहीं दे पाते, जिसके बाद लड़की आनंद मोहन को छोड़कर चली जाती है. वह होटल में साफ-सफाई करते हैं. यह कॉमेडी वीडियो यूट्यूब के Anand Mohan Comedy Show चैनल पर अपलोड है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़