Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2769637
photoDetails0hindi

'काश मोनिका मिश्रा को भगवान सिंह बना देते तो मैं कुछ करता आगे पीछे', क्या सच में पवन सिंह को प्यार हो गया?

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के बारे में इंडस्ट्री में चर्चा हो रही है कि वह एक बार फिर से प्यार में पड़ गए हैं. इस बार वह बहुत गहरे प्यार में पड़े हैं. पूरा सोशल मीडिया पर पवन सिंह के प्यार, मोहब्बत वाली बातों से भरा पड़ा है.

1/5

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के बारे में इंडस्ट्री में चर्चा हो रही है कि वह एक बार फिर से प्यार में पड़ गए हैं. इस बार वह बहुत गहरे प्यार में पड़े हैं. पूरा3 सोशल मीडिया पर पवन सिंह के प्यार, मोहब्बत वाली बातों से भरा पड़ा है. यूट्यूब पर तो पवन सिंह के इवेंट का वीडियो डालकर कह रहे हैं कि हो गया प्यार पवन सिंह को. क्या सच में पवन सिंह को प्यार हुआ है? अगर हुआ है तो किससे? कौन सी लड़की से? चलिए सबकुछ जानते हैं.

2/5

दरअसल, पावरस्टार पवन सिंह का एक स्टेज प्रोग्राम चल रहा था. इस दौरान वहां एक मॉडल नजर आती हैं. वह बहुत खूबसूरत होती हैं. पवन सिंह उस मॉडल को देखने के बाद मोहित हो जाते हैं. ऐसा कहा जा रहा है.

3/5

पवन सिंह के साथ स्टेज पर मॉडल मोनिका मिश्रा नजर आतीं हैं. इस दौरान पवन सिंह उनकी खूबसूरती बहुत तारीफ करते हैं. पवन सिंह मंच पर मोनिका से कहते हैं कि आप कुछ बोलेंगी, मां कसम एकदम नहीं बोलेंगी. दोनों की दिवानगी साफ दिखाई देती है.

4/5

इसी दौरान पवन सिंह कहते हैं कि मैंने इस लड़की से वादा किया था कि इसके साथ एक फिल्म करूंगा. यह मेरे साथ फिल्म में काम कर रही हैं. पवन सिंह कहते हैं कि काश मोनिका मिश्रा को भगवान मोनिका सिंह बना देते तो मैं कुछ सोचता और करता आगे पीछे. चलिए कोई बात नहीं है, हर चीज नसीब में नहीं होता है.

5/5

बता दें कि मोनिका मिश्रा और पवन सिंह के बीच प्यार होने वाली खबर पूरी तरह से सच नहीं है. हालांकि, पवन सिंह स्टेज पर जिस तरह से मोनिका मिश्रा से अपनी बातें रखते हैं. उससे सभी को यहीं लगता है कि पवन सिंह को प्यार हो गया है. मगर, ये सच नहीं है. 

;