Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2958777
Zee Bihar JharkhandPhotos'करिहा कोठरिया में प्यार' का जादू बरकरार, बार-बार देख रहे हैं फैंस, जानें क्यों है ये खास?
photoDetails0hindi

'करिहा कोठरिया में प्यार' का जादू बरकरार, बार-बार देख रहे हैं फैंस, जानें क्यों है ये खास?

Bhojpuri old Song Kariha Kothariya Mein Pyar: खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे का एक गाना यूट्यूब पर आग की तरह फैल रहा है और सबको हैरान कर रहा है. यह गाना उनकी फिल्म डोली सजाके रखना का है, जिसका नाम 'करिहा कोठरिया में प्यार' है.

भोजपुरी की क्वीन आम्रपाली दुबे

1/5
भोजपुरी की क्वीन आम्रपाली दुबे

खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे जैसे भोजपुरी सिनेमा के बड़े सितारे सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रिय हैं. उनकी फिल्में और गाने रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगते हैं. भोजपुरी की क्वीन आम्रपाली दुबे की बात करें तो उनके गाने, चाहे पुराने हों या नए हमेशा लोकप्रिय रहते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ है!

गाना यूट्यूब पर आग की तरह फैल रहा

2/5
गाना यूट्यूब पर आग की तरह फैल रहा

खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे का एक गाना यूट्यूब पर आग की तरह फैल रहा है और सबको हैरान कर रहा है. यह गाना उनकी फिल्म डोली सजाके रखना का है, जिसका नाम 'करिहा कोठरिया में प्यार' है.

खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे

3/5
खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे

इस गाने में जैसे ही खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे मिलते हैं, उनका रोमांटिक रोमांस आपके दिलों को जरूर खुश कर देगा. दर्शकों को उनकी केमिस्ट्री बहुत पसंद आ रही है. वीडियो में दोनों खुलकर रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

भोजपुरी गाना 'करिहा कोठरिया में प्यार'

4/5
भोजपुरी गाना 'करिहा कोठरिया में प्यार'

भोजपुरी गाना 'करिहा कोठरिया में प्यार' (Kariha Kothariya Mein Pyar) को गीतकार सुमित सिंह चंद्रवंशी (Sumit Singh Chandravanshi) ने लिखा है. जबकि, संगीत से छोटे बाबा (Chhote Baba) ने सजाया है.

खेसारी लाल यादव और अनामिका त्रिपाठी

5/5
खेसारी लाल यादव और अनामिका त्रिपाठी

बता दें कि इस प्यारे गाने (Kariha Kothariya Mein Pyar) को खेसारी लाल यादव और अनामिका त्रिपाठी ने गाया है. इस वीडियो को SRK म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. लोग कमेंट सेक्शन में खेसारी लाल यादव की जमकर तारीफ कर रहे हैं.