Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2957347
Zee Bihar JharkhandPhotos'कबो ना बियहवा रचइती आहो राजा' गाने में पवन सिंह का विस्फोटक अंदाज!
photoDetails0hindi

'कबो ना बियहवा रचइती आहो राजा' गाने में पवन सिंह का विस्फोटक अंदाज!

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का एक पुराना गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. उनका नया रोमांटिक गाना आहो राजा फैन्स को आज भी खूब पसंद आ रहा है.

पवन सिंह का पुराना गाना

1/5
पवन सिंह का पुराना गाना

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का एक पुराना गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. उनका नया रोमांटिक गाना आहो राजा फैन्स को आज भी खूब पसंद आ रहा है. यह गाना भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए यह एक शानदार तोहफा है और आप भी साथ में नाचने के लिए बेताब हो जाएंगे!

दमदार आवाज और बेजोड़ एनर्जी

2/5
दमदार आवाज और बेजोड़ एनर्जी

पवन सिंह ने अपनी दमदार आवाज और बेजोड़ एनर्जी से आहो राजा गाने को खास बना दिया है. खूबसूरत और ग्लैमरस अभिनेत्री दर्शना बानिक इस गाने में चार चांद लगा दिया. इस म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह और दर्शना की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री साफ दिखाई दे रही है. यह एक जबरदस्त डांस नंबर है.

आप खुद को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे!

3/5
आप खुद को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे!

गाने की एनर्जी और बीट्स ऐसे हैं कि आप खुद को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे! गाने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है. इसमें अभिनेत्री दर्शना अपने सैंया जी पवन सिंह से नाराज नजर आ रही हैं. वह उन पर तंज कसते हुए कहती हैं कि शादी के वक्त उन्हें रानी जैसा व्यवहार करने के बड़े-बड़े सपने दिखाए गए थे, लेकिन अब उन्हें घर की नौकरानी बनाकर रख दिया गया है! 

म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया

4/5
म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया

भोजपुरी गाना आहो राजा को म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है और इसके बोल प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं. वीडियो का निर्देशन दीपांश सिंह ने शानदार ढंग से किया है और इसकी शानदार कोरियोग्राफी गोल्डी और सनी ने की है.

फैन्स का प्यार

5/5
फैन्स का प्यार

यह गाना YouTube के वेव म्यूजिक चैनल पर 29 नवंबर, 2024 को अपलोड किया गया है. इस गाने पर फैन्स खूबर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आई लव यू पवन भैय्या.