)
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का एक पुराना गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. उनका नया रोमांटिक गाना आहो राजा फैन्स को आज भी खूब पसंद आ रहा है. यह गाना भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए यह एक शानदार तोहफा है और आप भी साथ में नाचने के लिए बेताब हो जाएंगे!
)
पवन सिंह ने अपनी दमदार आवाज और बेजोड़ एनर्जी से आहो राजा गाने को खास बना दिया है. खूबसूरत और ग्लैमरस अभिनेत्री दर्शना बानिक इस गाने में चार चांद लगा दिया. इस म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह और दर्शना की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री साफ दिखाई दे रही है. यह एक जबरदस्त डांस नंबर है.
)
गाने की एनर्जी और बीट्स ऐसे हैं कि आप खुद को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे! गाने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है. इसमें अभिनेत्री दर्शना अपने सैंया जी पवन सिंह से नाराज नजर आ रही हैं. वह उन पर तंज कसते हुए कहती हैं कि शादी के वक्त उन्हें रानी जैसा व्यवहार करने के बड़े-बड़े सपने दिखाए गए थे, लेकिन अब उन्हें घर की नौकरानी बनाकर रख दिया गया है!
)
भोजपुरी गाना आहो राजा को म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है और इसके बोल प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं. वीडियो का निर्देशन दीपांश सिंह ने शानदार ढंग से किया है और इसकी शानदार कोरियोग्राफी गोल्डी और सनी ने की है.
)
यह गाना YouTube के वेव म्यूजिक चैनल पर 29 नवंबर, 2024 को अपलोड किया गया है. इस गाने पर फैन्स खूबर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आई लव यू पवन भैय्या.
ट्रेन्डिंग फोटोज़