Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2955887
Zee Bihar JharkhandPhotosसोलह शृंगार में सजी रानी चटर्जी ने दी करवाचौथ की शुभकामनाएं, दुल्हन के लुक में मचाया सोशल मीडिया पर धमाल
photoDetails0hindi

सोलह शृंगार में सजी रानी चटर्जी ने दी करवाचौथ की शुभकामनाएं, दुल्हन के लुक में मचाया सोशल मीडिया पर धमाल

Rani Chatterjee: भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने करवाचौथ के मौके पर अपने ट्रेडिशनल दुल्हन लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. लाल जोड़े में सजी, सोलह श्रृंगार किए रानी ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर सुहागिनों को करवाचौथ की शुभकामनाएं दीं. फैंस उनके इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

 

सोलह श्रृंगार में सजी रानी चटर्जी का दिलकश लुक

1/5
सोलह श्रृंगार में सजी रानी चटर्जी का दिलकश लुक

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने करवाचौथ के मौके पर इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वे पूरी तरह सोलह श्रृंगार से सजी दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं. माथे पर सिंदूर, लाल जोड़ा, भारी ज्वेलरी और पारंपरिक मुस्कान ने उनके इस लुक को बेहद खास बना दिया है.

मंडप पर बैठी रानी

2/5
मंडप पर बैठी रानी

तस्वीरों में रानी चटर्जी मंडप पर बैठी दिख रही हैं, जहां उनके हाथ में सिंदूरदानी है और मांग में सिंदूर भरा जा रहा है. ये सीन उनकी आने वाली फिल्म ‘गैंगस्टर इन बिहार’ के शादी सीन का हिस्सा है, लेकिन उन्होंने इसे करवाचौथ के अवसर से जोड़कर फैंस को खूबसूरत मैसेज दिया है.

फैंस बोले – अब आप भी शादी कर लीजिए रानी जी

3/5
फैंस बोले – अब आप भी शादी कर लीजिए रानी जी

रानी चटर्जी के इस ट्रेडिशनल लुक को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं. कोई उन्हें असली देसी क्वीन बता रहा है तो कोई मजाक में लिख रहा है, अब आप भी शादी कर लीजिए और अपने पति के लिए व्रत रखिए.

एक्शन और ग्लैमर दोनों में छा गईं रानी

4/5
एक्शन और ग्लैमर दोनों में छा गईं रानी

जहां एक तरफ रानी चटर्जी अपने नए फिल्मी किरदार में एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर इस पारंपरिक लुक से उन्होंने फैंस को अपना और बड़ा दीवाना बना दिया है. 

करवाचौथ की शुभकामनाओं के साथ साझा किया खास संदेश

5/5
करवाचौथ की शुभकामनाओं के साथ साझा किया खास संदेश

रानी चटर्जी ने इन तस्वीरों के साथ सभी सुहागिनों को करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा कि यह त्योहार सिर्फ पति-पत्नी के रिश्ते की मजबूती का प्रतीक नहीं, बल्कि सच्चे प्यार और समर्पण का पर्व है. उनके इस अंदाज़ ने फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है.