भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर रितेश पांडे का एक नया गाना रिलीज हुआ है. गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. यह गाना बहुत ही शानदार है. इंडस्ट्री में चर्चा होने लगी है कि इस साल लगन में यह गाना सभी का रिकॉर्ड तोड़ सकता है. कहा जा रहा है कि रितेश पांडे और डिंपल का ये भोजपुरी म्यूजिक खूब बजेगा. चलिए आपको बताते हैं कौन सा है ये गाना.
भोजपुरी म्यूजिक वीडियो दिदिया ना दिही तS को रितेश पांडे और शिल्पी राज ने गाया है. दोनों सिंगर ने अपनी जादुई आवाज से गाने को और भी बेहतरीन बना दिया है. एक बार गाना सुनने के बाद हर बार मन करेगा.
दिदिया ना दिही तS म्यूजिक वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस डिंपल सिंह ने काम किया है. उन्होंने रितेश पांडे के साथ बहुत शानदार एक्टिंग की है. दोनों स्टार की जोड़ी बेहद कमाल की लग रही है.
म्यूजिक वीडियो में डिंपल सिंह और रितेश पांडे गजब का डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनो भोजपुरी स्टारी की केमेस्ट्री बहुत ही लाजवाब दिखाई दी. वीडियो शादी कार्यक्रम की रस्स को दिखाया गया है और इसी पर गाना बनाया गया है.
इस गाने को राइटर अखिलेश कश्यप ने लिखा है. जबकि, संगीत विक्की वॉक्स (Vicky Vox) ने दिया है. वहीं, म्यूजिक को आदर्श सिंह ने (Adarsh Singh ) कंपोज किया है.
भोजपुरी म्यूजिक वीडियो दिदिया ना दिही तS Annapurna Films के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. यह गाना 20 मई, 2025 दिन मंगलवार को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़