Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2760675
photoDetails0hindi

जानिए कौन हैं प्रियंका पंडित, जिसने छोड़ दी भोजपुरी इंडस्ट्री और करने लगी ये काम

भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित ने फिल्मी दुनिया को छोड़ दिया है. वह अध्यात्म की तरफ जा चुकी हैं. एक्ट्रेस के इंडस्ट्री छोड़ने की चर्चा तब और तेज हो गई जब उन्होंने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा.

1/7

भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित ने फिल्मी दुनिया को छोड़ दिया है. वह अध्यात्म की तरफ जा चुकी हैं. एक्ट्रेस के इंडस्ट्री छोड़ने की चर्चा तब और तेज हो गई जब उन्होंने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा.

2/7

पोस्ट में लिखा कि गुजरात से मुंबई आई थी, आंखों में सपना लेके कुछ बनने का आज मुंबई से श्री धाम वृन्दावन आई हूं, आंखों में श्रीजी को प्राप्त करने का सपना लेके. जय श्री राधे. अब इसी पोस्ट से अनुमान लगाया जा रही है कि प्रियंका ने इंडस्ट्री को छोड़ दिया है. चलिए जानते हैं कि प्रियंका पंडित के बारे में सबकुछ.

3/7

 साल 2013 में अपना करियर शुरू किया और तब से 50 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वह कुछ गुजराती और हिंदी फिल्मों में भी दिखाई दी हैं. वह लगातार बहुत सारे काम कर ही थीं. फिर अचानक से साध्वी बन गईं.

4/7

प्रियंका पंडित एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं, जो मुख्य रूप से भोजपुरी फिल्मों में काम करती हैं. भोजपुरी फिल्मों जैसे कि तोड़ दे दुश्मन की नली राम और अली, पवन पुत्र, इच्छाधारी, आवारा बलम और करम युग में अभिनय किया है.

5/7

प्रियंका पंडित का जन्म 12 अगस्त, 1991 को बिहार में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनके भाई अभिषेक पंडित भी भोजपुरी फिल्मों के स्टार हैं. प्रियंका ने अहमदाबाद, गुजरात में अपनी शिक्षा पूरी की, फिर अपनी स्नातक की डिग्री पूरी करने के लिए मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज चली गईं.

6/7

साल 2010 में प्रियंका पंडित ने अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया. कई अखबारों और पत्रिकाओं के विज्ञापनों में उन्हें दिखाया गया. एक्ट्रेस ने साल 2013 में रिलीज़ हुई जीना तेरी गली में के जरिए भोजपुरी में अभिनय की दुनिया में कदम रखा. तब से उन्होंने कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया.

7/7

उन्होंने अपने अभिनय के लिए कई सम्मान भी जीते, जिसमें भोजपुरी फिल्मफेयर अवार्ड्स का सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार भी शामिल है. वह एक कुशल कलाकार हैं जो कई अलग-अलग भूमिकाएं निभा सकती हैं. उन्होंने एक्शन कॉमेडी और रोमांस समेत कई तरह की फिल्मों में अभिनय किया है.

;