रितेश पांडे का चैलेंज खेसारी ने किया पूरा! भोजपुरी में ले आए रशियन, जानें आखिर क्या था मामला?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2582036

रितेश पांडे का चैलेंज खेसारी ने किया पूरा! भोजपुरी में ले आए रशियन, जानें आखिर क्या था मामला?

Bhojpuri Russian Song: खेसारी लाल यादव और रितेश पांडे के बीच भोजपुरी में रशियन डांसर को नचाने को लेकर विवाद हो गया था! पहले रितेश पांडे ने अपने म्यूजिक वीडियो में रशियन लड़की को नचाया. इसके बाद खेसारी लाल यादव रशियन डांसर संग थिरके.

भोजपुरी की बड़ी खबरें

Ritesh Pandey and Khesari Lal Yadav: भोजपुरी फिल्म जगत में इन दिनों रशियन को लेकर विवाद चल रहा है. विवाद भी कोई ऐसा वैसा नहीं, रशियन डांसर को भोजपुरी गाने में नचाने को लेकर हो रहा है. जी हां, एकदम सोलह आने सच सुन रहे हैं आप. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर नये साल पर जश्न मनाने के मौके पर विवाद क्यों हो रहा है? अरे! भाई भोजपुरी में विवाद नए साल के जश्न को लेकर नहीं हैं. रशियन गाने को लेकर हैं. वह भी दो बड़े सुपरस्टार के बीच. आइए पूरा मामला जानते हैं क्या है.

दरअसल, भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में साल 2024 के अंतिम महीने में विवाद सामने आ गया था. यह विवाद रितेश पांडे और खेसारी लाल यादव के बीच हुआ था. हालांकि, दोनों आमने-सामने नहीं किसी की बातों का जवाब नहीं दिए. मगर, जिस तरह से रितेश पांडे ने बिना नाम लिए खेसारी लाल यादव के गाने का मजाक उड़ाया था. उससे यही कहा जा रहा है कि विवाद बड़ा है. 

खेसारी लाल यादव और रितेश पांडे के बीच विवाद की वजह बना रशियन भोजपुरी गाना, क्योंकि दोनों का रशियन पर ही गाना आया था और इस गाने के बारे में कहा जा रहा था कि गाना चोरी किया गाया है. हालांकि, किसी ने खुलकर आरोप नहीं लगाया था. इसी मामले पर सिंगर रितेश पांडे फेसबुक पर लाइव आकर खेसारी लाल यादव के रशियन गाने का मजाक उड़ाते दिखाई दिए थे.

भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे ने लाइव में कहा था कि कुछ लोग रशियन लाने की बात कह रहे हैं, लेकिन हमने रशियन गाने में रशियन लड़की लाके नचवा दिया है. रितेश पांडे ने इसकी पुष्टि करने के लिए अपने लाइव में रशियन लड़की का पासपोर्ट दिखाया था. भोजपुरी सिंगर ने कहा था कि भोजपुरी के रशियन गाने में रशियन ने डांस किया.

यह भी पढ़ें:नए साल में खेसारी लाल यादव लेकर आ गए रशियन! देखिए फोटो

बता दें कि इसके बाद खेसारी लाल यादव ने अपने रशियन आएगी म्यूजिक वीडियो में रशियन डांसर के साथ काम किया. इस गाने में खेसारी ने रशियन डांसर संग डांस किया है. रशियन आयेगी म्यूजिक वीडियो में रशियन लड़िकयों के साथ धमाल कर दिया है. माना जा रहा है कि खेसारी लाल यादव ने रितेश पांडे के रशियन डांसर वाले चैलेंज को कबूल किया और उसे पूरा किया. 

यह भी पढ़ें:Who Is Diya Mukherjee: कौन हैं बंगाली बाला दिया मुखर्जी, जो करेंगी भोजपुरी में डेब्यू

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

Trending news