बिहारः एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ बंद का दिखा असर, कई स्थानों पर सड़क और रेल सेवा ठप
एससी-एसटी कानून में संशोधन की मांग को लेकर बिहार में भी बंद का व्यापक असर दिखा.
पटनाः एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ सवर्ण सेना ने भारत बंद का ऐलान किया गया. एससी-एसटी कानून में संशोधन की मांग को लेकर बिहार में भी बंद का व्यापक असर दिखा. बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में बंद का असर देखा गया. पटना समेत कई जिलों में सड़क सेवा और रेल सेवा पूरी तरह से बाधित हुई है. वहीं, शहर में भी बाजार में सन्नाटा दिखा.
राजधानी पटना में सवर्ण सेना के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और इलाके में सभी दुकानों को बंद कराया. यहां तक की स्कूल, कॉलेज के भी बंद कराने की खबर मिली है. बंद समर्थकों ने राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर घंटो ट्रेन को रोके रखा. पटना से चलने वाली बसों को भी रोका गया. और यातायात को पूरी तरह बाधित किया गया.
वहीं, नालंदा जिले के नालंदा मोड़ और मोरा तालाब के समीप एनएच 20 पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. जिससे इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन ठप पड़ गया. प्रदर्शनकारियों ने एनएच 30 पर भी घंटो जाम लगा रखा था. जिससे पटना और रांची जाने वाले लोगो को कठिनाई का सामना करना पड़ा.
इसके अलावा दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर जगह-जगह ट्रेनों का परिचालन ठप किया गया. दरभंगा स्टेशन पर दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस को रोक दिया. वहीं लहेरियासराय गुमटी पर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक बंद समर्थकों ने ट्रैक जाम कर प्रदर्शन किया.
भारत बंद का व्यापक असर पटना के अलावा नांलदा, लखीसराय, बेगूसराय, मधुबनी दरभंगा समेत अन्य जिलों में भी दिखा गया है. यहां बाजार पूरी तरह से प्रभावित हुआ है.