पटना: बिहार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान कृषि मंत्री ने आम, लीची सहित अन्य पौधों पर कीटों के प्रकोप और इसके नियंत्रण  को लेकर भी समीक्षा की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि कृषि मंत्री बिहार के सभी 38 जिलों के उद्यान पदाधिकारियों से बात की और जिलों में चल रहे कृषि कार्यों को लेकर भी समीक्षा की. सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए कृषि मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही मीटिंग की. 


गया समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेंटर में समीक्षा बैठक आयोजित किया गया. साथ ही आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शाम पांच बजे कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में बिहार सरकार कई अहम मुद्दों पर मुहर लगा सकती है.  


इस बैठक में किसानों को लेकर भी सरकार कुछ अहम फैसले ले सकती है. इसमें बिहार सरकार के सभी मंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद है.