बिहार चुनाव: जानें पहले चरण के कितने उम्मीदवारों पर हैं केस दर्ज, कुल 1066 लोग मैदान में
Advertisement

बिहार चुनाव: जानें पहले चरण के कितने उम्मीदवारों पर हैं केस दर्ज, कुल 1066 लोग मैदान में

बिहार (Bihar) में प्रथम चरण में 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर यानि कल मतदान होना है. पहले चरण के मददान के लिए कुल 1,066 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 

बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण है.

पटना: बिहार (Bihar) में प्रथम चरण में 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर यानि कल मतदान होना है. पहले चरण के मददान के लिए कुल 1,066 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें से 114 महिला उम्मीदवार तो 952 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं. वहीं, 319 प्रत्याशियों पर आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं. 

वोटरों की संख्या
पहले चरण में कुल वोटरों की संख्या 21484787 है. इनमें पुरुष वोटर 11276396 हैं और महिला वोटरों की संख्या 10129101 है. वहीं, ट्रांसजेंडर वोटरों की संख्या 599 है. अगर सर्विस वोटरों की बात की जाए तो इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 78 हजार 691 है जबकि महिला वोटर की संख्या 3333 है.

किस पार्टी से कितने उम्मीदवार
पहले चरण में जेडीयू के 35, आरजेडी के 42, बीजेपी के 29, आरएलएसपी के 40, एनसीपी के 21, कांग्रेस के 21, एलजेपी के 41और बीएसपी के 26 उम्मीदवार शामिल हैं. वहीं, पहले चरण में कुल 31371 ईवीएम होंगे और कुल 31371 बुथों पर मतदान होगा. 

चेनारी सबसे बड़ा क्षेत्र
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में क्षेत्रफल के लिहाज से चेनारी सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है तो वहीं, वोटर्स के हिसाब से सबसे बड़ा क्षेत्र हिसुआ है और कम वोटरों के हिसाब से बरबीघा सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र है.

पहले चरण में गया टाउन विधानसभा सीट पर सबसे अधिक प्रत्याशियों की संख्या है और सबसे कम कटोरिया विधानसभा सीट पर उम्मीदवार हैं.