बिहार विधानसभा स्पीकर को लेकर जारी घमासान, BJP बोली- अनुभव का सर्टिफिकेट न बांटे तेजस्वी
Advertisement

बिहार विधानसभा स्पीकर को लेकर जारी घमासान, BJP बोली- अनुभव का सर्टिफिकेट न बांटे तेजस्वी

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) में कौन सा अनुभव था जो पहली बार में ही उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बन गए. विजय सिन्हा पर सवाल उठाने से पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए.

बिहार विधानसभा स्पीकर को लेकर जारी घमासान, BJP बोली- अनुभव का सर्टिफिकेट न बांटे तेजस्वी.

पटना: बिहार विधानसभा में अध्यक्ष पद को लेकर घमासान जारी है. इस बीच विपक्ष ने भी स्पीकर पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने इसको लेकर तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी स्पीकर के लिए अनुभव की बात करते हैं. विजय सिन्हा 4 बार के विधायक रह चुके हैं. मंत्री रह चुके हैं. 

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) में कौन सा अनुभव था जो पहली बार में ही उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बन गए. विजय सिन्हा पर सवाल उठाने से पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए.

बीजेपी ने महागठबंधन के स्पीकर उम्मीदवार पर लगाया बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि अवध बिहारी चौधरी पर भ्रष्टाचारी होने का आरोप लगाया. एक भ्रष्टाचारी ने दूसरे भ्रष्ट व्यक्ति को स्पीकर का उम्मीदवार बना दिया है.

अवध बिहारी चौधरी पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में भ्रष्टाचार गबन का मामला चल रहा है. तेजस्वी यादव ऐसे शख्स को अनुभवी और बेहतर उम्मीदवार बता रहे हैं.

विपक्ष के स्पीकर कैंडिडेट उतारने पर जेडीयू नेता श्रवण कुमार ने कहा कि आरजेडी परंपरा को तार-तार कर रहा है. इस तरह की परंपरा नहीं रहा है. सदन के अंदर स्पीकर के लिए वोटिंग की जरूरत नहीं होती थी, लेकिन अब जब स्पीकर के लिए कैंडिडेट उतार दिया गया है तो NDA जरूर जीत हासिल करेगा. NDA के सभी विधायक एकजुट है. कोई इधर उधर नहीं होगा.