बिहार के लड़के को हिमाचल की लड़की से FB पर हुआ प्रेम, पंचायत ने कराई शादी
trendingNow,recommendedStories0/india/bihar-jharkhand/bihar611268

बिहार के लड़के को हिमाचल की लड़की से FB पर हुआ प्रेम, पंचायत ने कराई शादी

पुलिस के पहुंचने पर लड़की ने कहा कि वो बालिग हो चुकी है और उसे अपना जीवनसाथी खुद ढूढ़ने का अधिकार है. लड़की ने कहा कि वो और उसका प्रेमी दोनों बालिग हैं. इसलिए दोनों ने शादी रचा ली है.

बिहार के लड़के को हिमाचल की लड़की से FB पर हुआ प्रेम, पंचायत ने कराई शादी

सुपौल: हिमाचल प्रदेश की युवती की फेसबुक पर बिहार के लड़के से दोस्ती हो गई. दोनों की दोस्ती छह महीने बाद प्यार में बदल गई. इसके बाद युवती ने प्रेमी के घर पहुंचकर शादी रचा ली. 

दरअसल, हिमाचल प्रदेश की लड़की को बिहार के एक लड़के से प्यार हो गया. इसके बाद युवती ने प्रेमी के घर पहुंचकर शादी रची ली. जानकारी के मुताबिक, युवक सुपौल जिले के बीरपुर नगर पंचायत का निवासी है. युवक सोनू कुमार 10वीं पास है. जबकि लड़की रेणुका इंटर पास है.

युवक किराने की दुकान चलाता है. लेकिन कहानी में दिलचस्प मोड़ उस वक्त आ गया, जब रविवार को लड़की के पिता और भाई लड़के के घर पुलिस के साथ पहुंच गए. जानकारी के अनुसार, लड़की के पिता ने उसकी गुमशुदगी का आवेदन दर्ज कराया था. इसके तलाश में पुलिस लड़की के प्रेमी के घर पहुंची थी.

पुलिस के पहुंचने पर लड़की ने कहा कि वो बालिग हो चुकी है और उसे अपना जीवनसाथी खुद ढूढ़ने का अधिकार है. लड़की ने कहा कि वो और उसका प्रेमी दोनों बालिग हैं. इसलिए दोनों ने शादी रचा ली है.

इसके बाद स्थानीय नगर पंचायत के चेयरमैन मनोज कुमार भगत की पहल पर दोनों पक्ष शादी को राजी हो गए. फिर दोनों ने भीमनगर में रामजानकी मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली.