प्रियंका गांधी को सरकारी बंगला खाली करने के मिले आदेश पर भड़की बिहार कांग्रेस
Advertisement

प्रियंका गांधी को सरकारी बंगला खाली करने के मिले आदेश पर भड़की बिहार कांग्रेस

उन्होंने कहा, "शायद सरकार को पता नहीं, जब ये पार्टी तथा इनके पूर्वज अंग्रेजों के सामने नहीं झुके तो ये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ क्या झुकाएंगे."

प्रियंका गांधी को सरकारी बंगला खाली करने के मिले आदेश पर भड़की बिहार कांग्रेस. (फाइल फोटो)

पटना: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के दिल्ली स्थित सरकारी बंगला खाली करने के सरकार के आदेश के बाद बिहार कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह तानाशाही है. 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने सरकार के इस आदेश पर भड़कते हुए कहा कि प्रियंका गांधी की कार्यशैली से विचलित होकर नरेंद्र मोदी सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अब मकान खाली करने का फरमान जारी किया है.

उन्होंने कहा, "शायद सरकार को पता नहीं, जब ये पार्टी तथा इनके पूर्वज अंग्रेजों के सामने नहीं झुके तो ये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ क्या झुकाएंगे."

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को प्रियंका गांधी की सुरक्षा को देखते हुए उनके आवास का आवंटन रद्द करने का फैसला वापस लेना चाहिए.

इधर, कांग्रेस के प्रवक्ता आजमी बारी ने कहा कि केंद्र सरकार की यह बदले की भावना से की गई कार्रवाई है. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि इससे सरकार को कोई लाभ नहीं होने वाला क्योंकि इससे प्रियंका गांधी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला.

प्रियंका के सरकारी बंगला खाली करने के आदेश की पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार और साकिर अली ने भी इस आदेश की निंदा की है.
Input:-IANS