Bihar: Nitish Kumar को लेकर बोले कांग्रेस प्रभारी- BJP को झेल कर अपनी गरिमा न खत्म करें CM
Advertisement

Bihar: Nitish Kumar को लेकर बोले कांग्रेस प्रभारी- BJP को झेल कर अपनी गरिमा न खत्म करें CM

चरण दास ने बताया कि 15 जिलों का वो दौरा करेंगे. जिनके साथ नाईंसाफी हुई है. गलत हुआ है उनकी नाराजगी दूर करूंगा. किसानों के मुद्दे पर पार्टी किसानों को एकजुट करेगी.

Bihar: Nitish Kumar को लेकर बोले कांग्रेस प्रभारी- BJP को झेल कर अपनी गरिमा न खत्म करें CM.

पटना: बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) की स्थिति को जल्द ही समझ गए हैं. यही वजह है कि 13 दिनों के बिहार दौरे पर आए चरण दास ने कांग्रेसियों से बड़ी अपील कर दी है. चरण दास ने पटना पहुंचते ही कांग्रेसियों से हाथ जोड़कर अपील की है कि उनपर गलत काम करने के लिए दवाब न बनायें. वो किसी भी दवाब के बावजूद गलत काम नहीं करेंगे.

बिहार में नीतीश कुमार की स्थिति पर चरण दास ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बीजेपी (BJP) को झेल रहे हैं. जनता देख रही है. पूरा देश देख रहा है. नीतीश कुमार की क्या गरिमा थी क्या सम्मान था और आज उनकी क्या स्थिति हो गयी है. नीतीश कुमार को अगर यही अच्छा लगता है तो कोई कुछ नहीं कर सकता.

बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) का ताज कांटों भरा है. बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) को इस बात का एहसास हो चुका है. 13 दिनों के बिहार दौरे पर आए चरण दास बिहार कांग्रेस को पटरी पर लाने की पूरी रणनीति के साथ आए हैं. पटना पहुंचने के साथ ही चरण दास ने पार्टी के कई सीनियर लीडरों के साथ बैठक की. 

चरण दास ने बताया कि 15 जिलों का वो दौरा करेंगे. जिनके साथ नाईंसाफी हुई है. गलत हुआ है उनकी नाराजगी दूर करूंगा. किसानों के मुद्दे पर पार्टी किसानों को एकजुट करेगी.

चरण दास ने कहा कि पार्टी के नेता जब चाहें उनसे मिल सकते हैं, लेकिन हाथ जोड़कर मैं नेताओं से अपील करूंगा कि वो गलत काम के लिए मुझपर दवाब नहीं बनायें. नेता जितना चाहें दवाब बना लें लेकिन वो गलत काम किसी भी कीमत पर नहीं करेंगे.

बिहार कांग्रेस के लिए चरण दास का बिहार दौरा इस मायने में भी खास है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर पहली बार कोई बिहार कांग्रेस का प्रभारी सदाकत आश्रम में मौजूद रहेगा.