बिहार: कांग्रेस का बड़ा बयान, बोली- इस बार चुनाव नीतीशवाद बनाम लालूवाद नहीं, फेल हुए CM
Advertisement

बिहार: कांग्रेस का बड़ा बयान, बोली- इस बार चुनाव नीतीशवाद बनाम लालूवाद नहीं, फेल हुए CM

 बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल होने वाले हैं और सभी पार्टियों ने अपने-अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी है.  कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर भी बिहार विधानसभा चुनाव पर बड़ा बयान दिया है. 

 कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर भी बिहार विधानसभा चुनाव पर बड़ा बयान दिया है. (फाइल फोटो)

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल होने वाले हैं और सभी पार्टियों ने अपने-अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी है.  कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर भी बिहार विधानसभा चुनाव पर बड़ा बयान दिया है. 

उन्होंने कहा है कि बिहार चुनाव में न नीतीशवाद और ना ही लालूवाद चलेगा. इस बाद चुनाव में नीतीशवाद बनाम जनवाद का मुद्दा रहेगा और जनता सही फैसला लेगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि जनता की नजरों में नीतीश कुमार सुपर फेल हो चुके हैं. 

राजेश राठौड़ ने कहा कि नीतीश कुमार ने 15 सालों में बिहार का बंटाधार कर दिया है. वो बिहार में पलायन नहीं रोक पाए हैं. वहीं, श्रमिकों के दोबारा पलायन पर उन्होंने कहा कि बिहार में रोजगार नहीं इसलिए फिर से पलायन हो रहा है. 

सिर्फ कागजों पर ही रोजगार की चर्चा हो रही है. लेकिन नीतीश कुमार इसे रोकने में पूरी तरह विफल रहे हैं. आपको बता दें कि बिहार में चुनावी सरगर्मी बढ़ चुकी है और सभी पार्टी कोरोना संकट के बीच विधानसभा चुनाव में जुट गई है. हालांकि, इस पर जेडीयू और बीजेपी क्या प्रतिक्रिया देती है ये भी देखना दिलचस्प होगा.