महागठबंधन की मीटिंग से पहले बिहार कांग्रेस ने तय किए एजेंडे, सीट शेयरिंग पर विशेष ध्यान
Advertisement

महागठबंधन की मीटिंग से पहले बिहार कांग्रेस ने तय किए एजेंडे, सीट शेयरिंग पर विशेष ध्यान

कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि पार्टी परंपरागत तरीके से चुनाव लड़ेगी. चुनाव कब होंगे ये चुनाव आयोग तय करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि आयोग बीजेपी के कहने पर डांस नहीं करेगा.

महागठबंधन की मीटिंग से पहले बिहार कांग्रेस ने तय किए एजेंडे, सीट शेयरिंग पर विशेष ध्यान.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन भी अब मुस्तैद दिखने लगी है. कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और सदानंद सिंह की मुलाकात खत्म हो गई है. करीब 45 मिनट तक मुलाकात चली जिसमें इस बात पर चर्चा हुई कि आखिर कांग्रेस महागठबंधन में कितनी सीटों पर दावा ठोंकेगी.

शक्ति सिंह गोहिल और सदानंद सिंह के सरकारी आवास पर यह मुलाकात हुई. दोनों नेता साथ-साथ बाहर निकले. मुलाकात के बाद सदानंद सिंह ने कहा कि चुनावी तैयारियों को लेकर बातचीत हुई. पूरे बिहार में चुनाव लड़ने की कांग्रेस की तैयारी है. यानी मांग जितनी ज़्यादा होगी सीट उतनी मिलेगी.

कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि पार्टी परंपरागत तरीके से चुनाव लड़ेगी. चुनाव कब होंगे ये चुनाव आयोग तय करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि आयोग बीजेपी के कहने पर डांस नहीं करेगा.

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि कोरोना और बाढ़ दोनों मामले में नीतीश सरकार विफल रही है. जनता जल्द ही इसका जवाब देगी. बता दें कि बिहार में रविवार को महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक तय की गई है. इस बीच सभी गिले-शिकवे दूर होने की गुंजाइश भी है.