Bihar Corona Update: बिहार में कोविड-19 से दो की मौत, 75 नए मामले आए सामने
Trending Photos
Patna: बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान दो और मरीजों की मौत हो गई, जिन्हें मिलाकर राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या सोमवार तक बढ़कर 1,503 हो गई. वहीं, संक्रमण के 75 नए मामले आने से राज्य में अबतक कुल 2,60,794 लोगों के COVID-19 होने की पुष्टि हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, Bihar में पिछले 24 घंटे के दौरान Coronavirus के संक्रमण से मुजफ्फरपुर तथा पटना जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई जिससे महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,503 हो गई है.
ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: कोविड से 2 लोगों की मौत, कुल मृतकों की संख्या हुई 1,492
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 65,323 नमूनों की जांच की गई और कोरोना वायरस से संक्रमित 118 मरीज ठीक हुए. Bihar में अबतक 2,10,86,973 नमूनों की जांच की गई है जबकि 2,58,136 संक्रमित ठीक हुए हैं.
बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,154 है जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 98.98 प्रतिशत है. बिहार में 16 जनवरी से शुरू हुए Corona Vaccination अभियान के तहत सोमवार को राज्य में चिह्नित 689 स्थलों पर 36,823 लोगों का टीकाकरण किया गया. बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक आंकडे के मुताबिक, प्रदेश में अब तक टीकाकरण कराने वालों की कुल संख्या 1,83,756 हो गई है जिनमें से कोविशील्ड टीका लगवाने वालों की संख्या 1,78,848 है जबकि कोवैक्सीन टीकाकृत लाभार्थी 4,908 हैं. इन्हें 28 दिन में टीके की दूसरी खुराक दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- Patna News: कोविड की आड़ में चल रहा गंदा खेल, इलाज के नाम पर ऐंठे जा रहे हजारों रुपए
(इनपुट-भाषा)