बिहार: खंगाली जा रही है मुंगेर के दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवेल हिस्ट्री
Advertisement

बिहार: खंगाली जा रही है मुंगेर के दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवेल हिस्ट्री

यहीं नहीं दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है ताकि उसकी लिस्ट तैयार की जा सके. इसके बाद उनसे संपर्क में आए सभी लोगों की जांच करवाई जाएगी. 

मुंगेर के दोनों कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भागलपुर: बिहार के मुंगेर में दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल भागलपुर भेज दिया गया है. प्रधान सचिव दीपक कुमार ने दी इसको जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें फिलहाल आइसोलेशन वार्ड में रख उनका इलाज किया जा रहा है.

इसके अलावा मुंगेर के नेशनल हॉस्पिटल को सील करने का आदेश जारी किया गया है. इसके अलावा पुरुषोत्तम कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना मृतक का यहां भी इलाज हुआ था. जांच के दौरान अस्पताल प्रबंधन की कई कमियां भी उजागर हुई थी. 

यहीं नहीं दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है ताकि उसकी लिस्ट तैयार की जा सके. इसके बाद उनसे संपर्क में आए सभी लोगों की जांच करवाई जाएगी. 

बता दें कि मुंगेर के निवासी सैफ अली की कोरोना की वजह से मौत हो गई है. इसके बाद उनसे संपर्क में आए उनके दो पड़ोसियों में भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.