सहरसा: कानून व्यवस्था को लेकर DGP की हाई लेवल मीटिंग, अपराधियों के खिलाफ चलेगी जोरदार मुहिम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar585919

सहरसा: कानून व्यवस्था को लेकर DGP की हाई लेवल मीटिंग, अपराधियों के खिलाफ चलेगी जोरदार मुहिम

डीजीपी के पहुंचने से थाने में हड़कंप मच गया. इसके बाद डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. 

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सहरसा सदर थाने का किया निरिक्षण

सहरसा: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय औचक निरीक्षण के दौरान एकाएक सहरसा सदर थाना पहुंच गए. डीजीपी के पहुंचने से थाने में हड़कंप मच गया.

गुरुवार सुबह डीजीपी अचानक से सदर थाने पहुंचे और परिसर का घूमकर जायजा लिया. साथ ही सदर थाना अध्यक्ष से थाने के संबंध में जानकारी ली.

इसके बाद डीजीपी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और तमाम पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में कोसी रेंज के डीआईजी, एसपी, एसएसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

इस दौरान डीजीपी ने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. इस बाबत डीजीपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई है और अपराधियों के खिलाफ जोरदार मुहिम चलाने का अभियान है.