बिहार चुनाव: आखिरी दौर का प्रचार आज खत्‍म होगा, थम जाएगा रैलियों का शोर
Advertisement

बिहार चुनाव: आखिरी दौर का प्रचार आज खत्‍म होगा, थम जाएगा रैलियों का शोर

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आखिरी चरण के लिए प्रचार का शोर मंगलवार को थम जाएगा। चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे खत्म हो जाएगा।

बिहार चुनाव: आखिरी दौर का प्रचार आज खत्‍म होगा, थम जाएगा रैलियों का शोर

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आखिरी चरण के लिए प्रचार का शोर मंगलवार को थम जाएगा। चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे खत्म हो जाएगा।

गौर हो कि पांच नवंबर को होने वाले पांचवें और अंतिम चरण के चुनाव के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन है। विभिन्न सियासी दलों के दिग्गजों ने आखिरी चरण में होने वाले मतदान को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। बिहार में चार चरणों के लिए मतदान संपन्‍न हो चुका है और अब अंतिम और पांचवें चरण का मतदान होना है। कुल 57 सीटों के लिए 5 नवम्बर को वोटिंग होगी। आखिरी दौर का चुनाव सीमांचल में है और इसकी संवेदनशीलता को देखते हुए नेपाल से जुड़ी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। इस चरण में मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा सहरसा और दरभंगा की विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे।