महामारी के दौरान बिहार चुनाव, आयोग के लिए चैलेंज, इसे प्रयोग की तरह कराए EC- विवेक ठाकुर
Advertisement

महामारी के दौरान बिहार चुनाव, आयोग के लिए चैलेंज, इसे प्रयोग की तरह कराए EC- विवेक ठाकुर

बीजेपी सांसद ने कहा कि इस बार चुनाव आयोग बिहार में प्रयोग के तौर पर भी चुनाव को ले सकते हैं, क्योंकि महामारी में चुनाव कराना बहुत बड़ा चैलेंज है.

महामारी के दौरान बिहार चुनाव, आयोग के लिए चैलेंज, इसे प्रयोग की तरह कराए EC- विवेक ठाकुर.

दिल्ली/नेहा: बिहार में कोरोना काल के बावजूद चुनाव कराने के संकेत चुनाव आयोग ने दे दिए हैं. अब इस पर तमाम राजनीतिक दलों की बयानबाजियां हो रही हैं. इसको लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि चुनाव आयोग के चेयरमैन का जो कहना है वह उचित है. चुनाव आयोग एक संस्थान है जिसका काम चुनाव की तैयारी करना है, और वह कर रही है.

उन्होंने कहा कि बिहार एक बड़ा राज्य है तो तैयारी भी निश्चित रूप से बड़े लेवल पर करनी होती है. इसलिए चुनाव आयोग का जो कहना है वह सही है. हालांकि कोरोना वायरस काल के दौरान बिहार में सितंबर में सेकंड क्लास नोट भी आता है, इसके मद्देनजर भी तैयारी उसी मुताबिक करनी होगी. 

बीजेपी सांसद ने कहा कि इस बार चुनाव आयोग बिहार में प्रयोग के तौर पर भी चुनाव को ले सकते हैं, क्योंकि महामारी में चुनाव कराना बहुत बड़ा चैलेंज है.

लालू यादव के ट्वीट पर बात करते हुए विवेक ठाकुर ने कहा कि वह तो ऐसे नेता है कि जब कालाजार से लाखों लोग मर रहे थे तो उनका कहना था गोबर ले लो और ठीक हो जाओगे. इतने जानकार हैं लालू यादव. उनको रांची में बैठे-बैठे सब कुछ दिख रहा है. चुनावी माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं तो उनके वक्तव्य पर टिप्पणी करना ठीक बात नहीं है.

इसके अलावा बीजेपी नेता ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन में सीटों को लेकर और सामंजस्य को लेकर आपसी मतभेद है. हालांकि पहले यह तय हो जाए कि महागठबंधन का नेता कौन हैं. एनडीए में यह तय है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही हम चुनाव लड़ेंगे.