Bihar: RJD को प्रदर्शन करना पड़ा भारी! तेजस्वी-तेज प्रताप यादव समेत 3 हजार लोगों पर दर्ज हुई FIR
Advertisement

Bihar: RJD को प्रदर्शन करना पड़ा भारी! तेजस्वी-तेज प्रताप यादव समेत 3 हजार लोगों पर दर्ज हुई FIR

Bihar News: श्याम रजक, निराला यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, निर्भय आम्बेडकर, आजाद गांधी, महताब आलम, प्रेम गुप्ता, भाई अरुण, रीतलाल यादव, राजेन्द्र यादव, रमई राम, शक्ति यादव, कारी सुहैब, कांति सिंह, अर्चना यादव समेत तीन हजार से अधिक अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. ये मामला गांधी मैदान थाने में दर्ज किया गया है.

तेजस्वी-तेज प्रताप यादव समेत 3 हजार लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर. (तस्वीर साभार-@yadavtejashwi)

Patna: राजधानी पटना में आरजेडी नेताओं के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस ने प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन और पथराव मामले में RJD नेताओं के खिलाप नामजद FIR दर्ज किया है. इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और लालू यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) बिहार आरजेडी के अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) का भी नाम शामिल है.

इसके अलावा श्याम रजक, निराला यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, निर्भय आम्बेडकर, आजाद गांधी, महताब आलम, प्रेम गुप्ता, भाई अरुण, रीतलाल यादव, राजेन्द्र यादव, रमई राम, शक्ति यादव, कारी सुहैब, कांति सिंह, अर्चना यादव समेत तीन हजार से अधिक अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. ये मामला गांधी मैदान थाने (Gandhi Maidan Police Station) में दर्ज किया गया है. साथ ही, कोतवाली थाने में भी नामजद समेत अज्ञात सभी लोगों पर मामला दर्ज हुआ.

ये भी पढ़ें-अनुमति नहीं मिलने पर भी RJD ने किया प्रदर्शन, बवाल मचने पर हिरासत में लिए गए तेजस्वी-तेजप्रताप

दरअसल, राजधानी पटना में मंगलवार को महंगाई, बेरोजगारी की समस्या को लेकर आरजेडी नेताओं ने प्रदर्शन किया. हालांकि, प्रशासन ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी. इसके बावजूद भी पटना की सड़कों पर जमकर बवाल हुआ. बिहार विधानसभा के घेराव के लिए गांधी मैदान के पास गोलंबर से निकले आरजेडी कार्यकर्ताओं ने मार्च के दौरान पटना में जमकर उपद्रव किया. इस दौरान  RJD कार्यकर्ताओं ने जेपी गोलंबर के पास प्रशासन की ओर से लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़ दिया. इसके बाद डाकबंगला चौराहे पर RJD कार्यकर्ताओं और प्रशासन के बीच झड़प हुई, जिसमें दोनों तरफ से कम से कम दो दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. 

वहीं, बवाल बढ़ने पर तेजस्वी यादव को हेलमेट पहनकर प्रदर्शन करना पड़ा. कहा जा रहा है कि आरजेडी कार्यकर्ताओं ने पहले पुलिस पर पत्थर फेंके जिसके बाद पुलिस ने हिंसक प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी और तेजप्रताप यादव को हिरासत में ले लिया. हालांकि, 40-45 बाद पुलिस ने तेजस्वी-तेजप्रताप सहित अन्य को कृष्णा मेमोरियल हॉल के पास छोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा में पुलिस बिल को लेकर जमकर हुआ हंगामा,तेजस्वी बोले-सरकार अपना रही तानाशाही रवैया