राज्यपाल पद की शपथ लेते ही देवघर पहुंचे फागू चौहान, बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
Advertisement

राज्यपाल पद की शपथ लेते ही देवघर पहुंचे फागू चौहान, बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

राज्यपाल ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शनार्थी भक्तों की पूजा-अर्चना और अन्य कुशल प्रशासनिक प्रबंधों के लिए राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन की भी प्रशंसा की.

फागू चौहान ने ली बिहार के राज्यपाल पद की शपथ. (तस्वीर- ANI)

देवघर : बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल फागू चौहान सोमवार को पटना में शपथ लेने के अगले ही दिन यानी मंगलवार को झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ की शरण में पहुंचे. मंदिर में उन्होंने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और बिहारवासियों और देशवासियों के कल्याण और समृद्धि की कामना की.

राज्यपाल ने पूजा के बाद मीडिया से भी बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैंने प्रार्थना की है कि सभी बिहारवासियों और देशवासियों को बाबा भोलेनाथ से सुख, शांति और समृद्धि का वरदान मिले, जिससे बिहार प्रांत और पूरा देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ सके और समाज में सद्भावना और प्रेम विकसित हो.'

राज्यपाल ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शनार्थी भक्तों की पूजा-अर्चना और अन्य कुशल प्रशासनिक प्रबंधों के लिए राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन की भी प्रशंसा की.

फागू चौहान 29 जुलाई को बिहार के 40वें राज्यपाल के रूप में पटना में पद और गोपनीयता की शपथ ली. पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने उन्हें शपथ दिलायी.

लाइव टीवी देखें-: